पालतू जानवर इंसानों के अच्छे साथी होते हैं, लेकिन उनसे रेबीज, टॉक्सोप्लाज्मोसिस, रिंगवर्म, सैल्मोनेला, परजीवी रोग और बर्ड फ्लू जैसी बीमारियां फैल सकती हैं. समय पर वैक्सीनेशन, सफाई, हाथ धोना और पशु चिकित्सक की सलाह लेकर इन खतरों से बचा जा सकता है. शोध बताते हैं कि इंसानों की कई बीमारियां सीधे पालतू जानवरों से जुड़ी होती हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.