Todays Weather 15 January 2026: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. ठंड के साथ कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी मौसम का यही हाल रहा. मौसम विभाग ने आने वाले समय में कोहरा और घना होने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम हो सकती है. सुबह सात बजे के बाद कोहरे का असर और ज्यादा बढ़ गया. ऐसे में रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
इससे पहले बुधवार को भी उत्तर भारत के बड़े हिस्से शीत लहर की चपेट में रहे. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से करीब 10 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. कश्मीर में ठंड इतनी ज्यादा रही कि डल झील की सतह जम गई.
हालांकि राजधानी दिल्ली को भीषण ठंड से कुछ हद तक राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य के करीब है. लेकिन न्यूनतम तापमान गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह और रात में ठंड बनी रही.
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. इसके चलते उत्तर प्रदेश में चल रही शीत लहर और पाले से 15 जनवरी के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों जैसे मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और रोहिलखंड क्षेत्र में शीत लहर की स्थिति में हल्का सुधार देखा गया है. हालांकि गुरुवार रात तक ठंड बनी रह सकती है और कुछ जगहों पर पाला पड़ने की आशंका भी है.
Copyright © 2026 The Samachaar
