Thailand Train Accident Update: थाईलैंड के नखोन रत्चासिमा इलाके में बुधवार की सुबह एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. एक निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर लगी भारी-भरकम क्रेन अचानक गिर पड़ी और उसी समय वहां से गुजर रही एक यात्री ट्रेन इसकी चपेट में आ गई. इस भयावह दुर्घटना में अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
यह हादसा सिखियो जिला में हुआ, जो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 230 किलोमीटर दूर है. पुलिस और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 9:05 बजे हुआ. ट्रेन अपने तय रूट पर थी, तभी पास में चल रहे हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की एक विशाल क्रेन अचानक अपना बैलेंस खोकर ट्रेन पर गिर गई.
क्रेन की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के तुरंत बाद ट्रेन में आग लग गई, जिस वजह से हालात और ज्यादा भयावह हो गए. कई यात्री डिब्बों के अंदर ही फंस गए और उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला.
टक्कर के बाद ट्रेन का बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आग लगने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी आई. हालांकि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कई यात्रियों की जान जा चुकी थी. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
Construction crane for high-speed rail bridge collapsed onto moving passenger train in Sikhiu, Nakhon Ratchasima this morning (14 Jan) at 9:05 am. Train derailed and caught fire. 30+ passengers injured, many trapped in carriages. Multiple rescue teams deployed. pic.twitter.com/X4c0vyQIwA
— PR Thai Government (@prdthailand) January 14, 2026
स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की. कई यात्रियों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
नखोन रत्चासिमा इलाके के पुलिस प्रमुख थत्चापोन चिन्नावांग ने AFP को बताया कि, इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. अधिकारियों का कहना है कि मलबा हटाने का काम जारी है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
सरकारी अधिकारियों ने मौके पर कई बचाव दल तैनात कर दिए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का ठीक से पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ.
इस दुर्घटना के बाद थाईलैंड में रेलवे और निर्माण परियोजनाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर इतनी बड़ी क्रेन कैसे अनियंत्रित होकर गिर गई और ट्रेन को इसकी जानकारी पहले क्यों नहीं दी गई.
सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
इस दर्दनाक हादसे के बाद थाईलैंड में शोक की लहर है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि निर्माण कार्यों में जरा सी लापरवाही कितनी बड़ी कीमत वसूल सकती है.
Copyright © 2026 The Samachaar
