Delhi NCR GRAP 4: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण GRAP-4 के सख्त प्रतिबंधों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. इसका मतलब है कि निर्माण कार्यों पर लगी रोक अब खत्म हो गई है और गैर-जरूरी ट्रकों की एंट्री भी फिर से शुरू हो सकेगी.
GRAP के अन्य चरण लागू रहेंगे
हालांकि, GRAP के चरण-1, 2 और 3 के उपाय अभी भी लागू रहेंगे. इसका उद्देश्य प्रदूषण के लेवल को कंट्रोल रखना है और हवा को लगातार निगरानी में रखना है. दिल्ली का औसत AQI (Air Quality Index) अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है. लेकिन चूंकि यह 'गंभीर+' स्तर से नीचे आ गया है, इसलिए GRAP-4 की सख्त पाबंदियां हटा दी गई हैं.
CAQM ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप उठाया है. विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में हाल में हुए बदलाव के कारण हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है.
हालांकि प्रतिबंध हटाए गए हैं, नागरिकों से अभी भी अपील की गई है कि वे: सार्वजनिक परिवहन का कम से कम इस्तेमाल करें. प्रदूषण कम करने में सहयोग दें. गैर-जरूरी ट्रकों और निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करें.
इस फैसले से दिल्ली-एनसीआर में जीवन कुछ हद तक सामान्य होगा, लेकिन वायु गुणवत्ता पर सतर्क नजर रखना अब भी जरूरी है. ऐसा करने से लोगों को काफी आराम मिलेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे.
Copyright © 2026 The Samachaar
