Surya-Chandra Grahan 2026: साल 2026 ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है. इस साल पड़ने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण केवल एक खगोलीय घटना ही नहीं है, बल्कि इनका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल को परिवर्तन चेतावनी और आत्नमंथन का समय माना जाता है. ग्रहण के समय में जब सूर्य और चंद्रमा जैसे शक्तिशाली ग्रह जब छिप जाते हैं तो इसका प्रभाव हमारे मन, कर्म, सेहत, करियर और रिश्तों पर साफ दिखाई देते है. ऐसे में आइए जानते है साल 2026 के सूर्य और चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर क्या असर होने वाला है.
इस साल 2 सूर्य ग्रहण लग रहे है. साल का पहला सूर्य ग्रहण जल्द आने वाला है और वो 17 फरवरी को लगने वाला है, वहीं साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 12 अगस्त को लगेगा और ये भारत में नहीं दिखेगा. वहीं अब अगर चंद्र ग्रहण की बात करें तो वो भी इस साल 2 लगेंगे, पहला 3 मार्च को लगेगा और दूसरा 28 अगस्त को लगेगा. दूसरा चंद्र गर्हण आंशिक होगा जो भारत में नहीं दिखेगा. इस वजह से सूतक काल माना नहीं जाएगा.
बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता है कि चंद्र गर्हण लगता कब है तो मैं आपको बता दूं कि चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीधी लाइन में आ जाते है और पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ने लगती है और ऐसा सिर्फ पूणिर्मा की रात को ही होता है.
वहीं सूर्य ग्रहण की घटना सिर्फ अमावस्या के दिन ही पाई जाती है. साल का पहला सूर्य ग्रहण कुछ ही दिनों में आने वाला है.
मेष राशि के लिए सूर्य ग्रहण 5/11 भाव में पड़ रहा है. इसलिए पढ़ने लिखने वाले बच्चों के लिए ध्यान रखना जरूरी है.
वृष राशि के लिए सूर्य ग्रहण 4/10 भाव में पड रहा है. इसलिए कई तरह के विवादों में रहेगा. इस समय करियर में बड़े पद से हटाए जाने की आशंका हो सकती है.
मिथुन राशि के लिए सूर्य ग्रहण 3/9 भाव में पड़ रहा है. अगर सब कुछ सही रहा तो धार्मिक यात्राएं हो सकती है. विदेश से इंकम के सोर्स बढ़ सकते है.
कर्क राशि के लिए लिए सूर्य ग्रहण 2/9 भावों में पड़ रहा है और ये आयु के लिए खराब माना जा रहा है. अगर कुछ सही नहीं रहा तो बीमारी भी हो सकती है.
कन्या राशि के लिए सूर्य ग्रहण 6/12 भावों में हो रहा है. ऐसे में लोग काफी विवाद में रह सकते है और मानहानि की आशंका है.
तुला राशि के लिए सूर्य ग्रहण 5/11 भावों में हो रहा है. ये भाव बुद्धि का माना जाता है इसलिए ऐसे में लोगों की बुद्धि फिर सकती है.
वृश्चिक राशि के लिए सूर्य ग्रहण 4/10 में पड़ रहा है और इसकी वजह से घर में शांति भंग हो सकती है.
धनु राशि के लिए सूर्य ग्रहण 3/9 भावों में पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
मकर राशि के लिए सूर्य ग्रहण 2/8 भाव में पड़ रहा है और ऐसे में लोगों को मेल- मिलाप बनाए रखने की काफी जरूरत है, अन्यथा विवाद हो सकता है और अगर दशा सही नहीं रही तो खर्चे बढ़ सकते है.
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण कुंभ भाव में ही है. ऐसे में शादी शुदा जीवन में परेशानि आ सकती है और अलगाव के हालात बन सकते है.
मीन राशि के लिए सूर्य ग्रहण 6/12 में पड़ रहा है और ये खराबी के संकेत है, अगर सब सही नहीं रहा तो खर्च बढ़ सकते है और घर में विवाद बी बढ़ सकता है.
मेष राशि पर चंद्रग्रहण का प्रभाव मेष राशि के जातकों पर चंद्रग्रहण का असर महसूस हो सकता है. इस समय खर्चों में संयम रखना जरूरी है. दिनभर की भागदौड़ अधिक होगी और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. धन निवेश या नए वित्तीय फैसलों में सावधानी बरतें.
कर्क राशि पर चंद्रग्रहण का प्रभाव कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा होने के कारण ग्रहण का सीधा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेगा. धन की हानि की संभावना है. पारिवारिक विवादों से दूरी बनाए रखें और इस अवधि में लंबी यात्रा से बचें.
सिंह राशि पर चंद्रग्रहण का प्रभाव सिंह राशि में चंद्रग्रहण लग रहा है, इसलिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है. चोट या दुर्घटना की आशंका बनी रह सकती है. सावधानीपूर्वक कार्य करें.
कन्या राशि पर चंद्रग्रहण का प्रभाव कन्या राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण कुछ चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. करियर में अचानक बदलाव या तनाव का सामना करना पड़ सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो कार्यों में बाधा आ सकती है.
कुंभ राशि पर चंद्रग्रहण का प्रभाव कुंभ राशि के लिए चंद्रग्रहण कुछ हद तक सकारात्मक रहेगा. हालांकि जीवनसाथी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस समय धैर्यपूर्वक निर्णय लेना फायदेमंद रहेगा.
Copyright © 2026 The Samachaar
