IND vs NZ 2nd ODI: आज, भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाने वाला है. सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी.
दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 1 बजे होगा. पहले मैच में चोटिल होने के कारण भारत के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इस मैच से बाहर हो गए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक 121 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें भारत ने 63 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को 50 में जीत मिली है. सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला और एक मैच टाई रहा.
हालांकि, राजकोट की बात करें तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा. यहां अब तक भारत ने 4 वनडे खेले हैं, जिनमें से तीन में हार का सामना करना पड़ा है. यानी न्यूजीलैंड की टीम को राजकोट में बढ़त मिलती है, लेकिन घर की टीम का फॉर्म और हौसला अभी भी मजबूत है.
राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी और हाई स्कोरिंग साबित हो सकती है. पिछले मैचों की तरह यहां भी ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है. वडोदरा में पहले मैच में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर यही फैसला किया था, जिससे टीम को जीत मिली.
दूसरे वनडे के लिए भी मैच प्रिडिक्शन मीटर भारत की जीत का इशारा कर रहा है. इस बार मुकाबला 75-25 के रेशियो में दिख रहा है. न्यूजीलैंड की बैटिंग मजबूत है, लेकिन गेंदबाजी टीम इंडिया के सामने कमजोर लग रही है. इसलिए इस मैच में भी कोई बड़ा उलटफेर होने की संभावना कम है. शुभमन गिल की टीम फेवरेट बनी हुई है.
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा
डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जाकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक
आज का दूसरा वनडे मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक और हाई स्कोरिंग साबित हो सकता है. भारत सीरीज में बढ़त बनाए रखने और वडोदरा की जीत के जश्न को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाला है. वहीं न्यूजीलैंड राजकोट में अपने रिकॉर्ड को सुधारने और मैच जीतने के लिए मैदान में उतर रही है.
फैंस की नजरें आज के मैच पर हैं और यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर यादगार साबित हो सकता है.
Copyright © 2026 The Samachaar
