मकर संक्रांति 2026

सूर्य देव को समर्पित मकर संक्रांति का दिन जितना शुभ होता है, उतना ही संवेदनशील भी माना जाता है.

मकर संक्रांति के नियम

इस दिन छोटे-से नियम की अनदेखी भी जीवन में बड़ी परेशानियां ला सकती है. इसलिए जानना जरूरी है कि इस दिन कौन-से काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए.

दक्षिण दिशा की यात्रा से बचें

मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं, ऐसे में दक्षिण दिशा की यात्रा करना अशुभ माना गया है.

काले तिल या काली वस्तुओं का दान न करें

इस दिन काले तिल या काले कपड़े का दान करने से सूर्य-शनि का टकराव बढ़ सकता है, जो आर्थिक परेशानियों का कारण बनता है.

तामसिक भोजन से पूरी तरह दूरी रखें

मकर संक्रांति पर मांस, मदिरा, लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन वर्जित है. ऐसा भोजन सूर्य की ऊर्जा को कमजोर करता है.

झूठ और छल-कपट से बचें

सूर्य देव सत्य और प्रकाश के प्रतीक हैं. इस दिन झूठ बोलना या किसी को धोखा देना सूर्य की कृपा को कम कर सकता है.

क्रोध और नकारात्मक सोच न रखें

मकर संक्रांति के दिन गुस्सा करना या नकारात्मक बातें सोचना अशुभ माना गया है. क्रोध से सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है.

दान करते समय जल्दबाजी न करें

मकर संक्रांति पर दान बहुत फलदायी होता है, लेकिन गलत चीजों का दान नुकसान भी दे सकता है. काली चीजों से बचें.

Disclaimer:

इस लेख में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषीय तथ्यों पर आधारित है. इसकी पूर्ण सत्यता का दावा नहीं किया जाता.