OTT Release This Week : सितंबर का आखिरी हफ्ता सिनेमा और वेब कंटेंट लवर्स के लिए खास होने वाला है. इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और एप्पल टीवी+ जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर नई वेब सीरीज, फिल्में और रियलिटी शोज रिलीज होने जा रहे हैं. 22 से 28 सितंबर के बीच कुल 26 नए टाइटल्स स्ट्रीम होंगे, जिनमें बड़े सितारों की फिल्में और बहुप्रतीक्षित शोज शामिल हैं.
नवरात्रि के अवसर पर भक्तिमय शो ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’ रिलीज होगा. इसके साथ ही सोनी लिव पर ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया सीजन 2’, डिस्कवरी+ पर ‘रियलिटी रानीज ऑफ द जंगल सीजन 2’ और जियो हॉटस्टार पर ‘तुलसा किंग सीजन 3’ स्ट्रीम होंगे.
इस दिन प्राइम वीडियो पर ‘होटल कोस्टिएरा’, जियो हॉटस्टार पर ‘मार्वल जॉम्बीज’ और ‘द डेविल इज बिजी’ रिलीज होंगे. वहीं एमएक्स प्लेयर पर ‘सिक्सर सीजन 2’ और एप्पल टीवी+ पर मोस्ट अवेटेड ‘स्लो हॉर्सेज सीजन 5’ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
इस दिन नेटफ्लिक्स पर ‘ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3’ और ‘वेवार्ड’ रिलीज होंगे. वहीं प्राइम वीडियो पर हर गुरुवार टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ स्ट्रीम किया जाएगा.
इस दिन दर्शकों को सबसे ज्यादा सरप्राइज मिलने वाला है. लायंसगेट प्ले पर ‘डेंजरस एनिमल्स’, नेटफ्लिक्स पर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’, अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’, और साउथ फिल्मों की लंबी लिस्ट रिलीज होगी. इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’, जी5 पर ‘जनावर’ और ‘सुमति वलावु’, नेटफ्लिक्स पर ‘ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा’, मनोरमा मैक्स पर ‘सरकीट’, और डिस्कवरी+ पर ‘द सीरियल किलर्स अप्रेंटिस’ स्ट्रीम होंगे.
महीने के आखिरी शनिवार को भी एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होगी. जियो हॉटस्टार पर ‘बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12’, ‘डेथ ऑफ अ यूनिकॉर्न’, ‘द बैलाड ऑफ वालिस आइलैंड’ और ‘द फ्रेंड’ रिलीज होंगे.
Copyright © 2025 The Samachaar
