Navratri Shopping 2025 : हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो चुका है. हर घर में माता रानी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिरों में लंबी कतारें और भक्तों की श्रद्धा इस पर्व की भव्यता को और बढ़ा देती है. नवरात्रि सिर्फ पूजा-अर्चना और भक्ति का पर्व नहीं है, बल्कि यह नया उत्साह, नए रंग और नई खरीदारी का भी प्रतीक माना जाता है. लोग इन 9 दिनों में अपने घर सजाते हैं, नए कपड़े और ज्वेलरी खरीदते हैं.
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और सोच रहे हैं कि कम बजट में कहां से नवरात्रि की शॉपिंग करें, तो यहां आपके लिए हैं 5 बेहतरीन और सस्ते शॉपिंग डेस्टिनेशन.
सदर बाजार दिल्ली का सबसे भीड़भाड़ वाला और किफायती बाजार है. यहां आपको चुनरी, पूजा सामग्री, डेकोरेटिव लाइट्स और मां दुर्गा की मूर्तियां बेहद सस्ते दामों पर मिल जाती हैं. नवरात्रि में घर सजाने और पूजा के लिए यह जगह परफेक्ट है.
दिल्ली का ऐतिहासिक चांदनी चौक फैशन और एथनिक वियर के लिए मशहूर है. यहां आपको गुजरात की चनिया-चोली, बंगाल की गरद साड़ी और डिजाइनर वेयर बेहद कम कीमतों पर मिल जाएंगे. खास बात यह है कि यहां बड़ी-बड़ी ब्रांडेड और डिजाइनर साड़ियां भी आधे दाम में खरीदी जा सकती हैं.
अगर आप अपने नवरात्रि लुक को खास बनाना चाहती हैं तो करोल बाग आपके लिए सही जगह है. यहां की बोहेमियन ज्वेलरी और डिजाइनर बैग्स आपके पारंपरिक लुक को और भी आकर्षक बना देंगे. यह बाजार महिलाओं के लिए बजट-फ्रेंडली शॉपिंग का बेहतरीन विकल्प है.
सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली का सबसे मशहूर सस्ता बाजार है. यहां आपको एथनिक वियर, ट्रेंडी बैग्स, सैंडल, झुमके और मेकअप प्रोडक्ट्स की अनगिनत वैरायटी बेहद कम दामों में मिलती है. अगर आप डांडिया नाइट के लिए यूनिक ड्रेस की तलाश में हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है.
दिल्ली हाट को मिनी इंडिया कहा जाता है क्योंकि यहां अलग-अलग राज्यों से आए कारीगर अपने पारंपरिक सामान बेचते हैं. नवरात्रि के लिए यहां से आप हैंडलूम साड़ियां, मीनाकारी ज्वेलरी और हैंडमेड सजावटी सामान खरीद सकते हैं. साथ ही, यहां सांस्कृतिक प्रोग्राम और पारंपरिक खाने का स्वाद भी ले सकते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
