दुनिया की सबसे लंबी जीभ वाली महिला
आपने कभी इतनी लंबी जीभ नहीं देखी होगी
नाम और रिकॉर्ड – चानेल टैपर
इस महिला का नाम है Chanel Tapper। उनकी जीभ 9.75 सेंटीमीटर (3.8 इंच) लंबी है। यही वजह है कि उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की मान्यता
सन 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने चानेल टैपर को "दुनिया की सबसे लंबी जीभ वाली महिला" का खिताब दिया।
बचपन से ही खास
बचपन से ही उनकी जीभ बाकी बच्चों की तुलना में काफी लंबी थी। उम्र बढ़ने के साथ यह और भी ज्यादा लंबी होती चली गई।