Panchayat 5 : भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ अपनी सिंपल और दिल छू लेने वाली कहानी के लिए जानी जाती है. अब तक इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं और हर बार दर्शकों को कहानी ने बांधे रखा. सीजन 4 के बड़े एक्साइटिंग मोड़ के बाद, फैंस बेसब्री से पंचायत 5 का इंतजार कर रहे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है.
‘पंचायत’ का सीजन 5 अगले साल यानी 2026 में रिलीज होने वाला है. पिछली तरह यह भी एक्सक्लूसिवली अमेजन प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम होगा. शो उसी टीम और कलाकारों के साथ जारी रहेगा.
पंचायत 5 का पहला लुक इंस्टाग्राम पर साझा किया गया, जिसमें एक सिम्बॉलिक एलिमेंट के रूप में लौकी को दिखाया गया है. इस लुक ने फैंस को यह अंदाजा दिया कि आगे क्या होने वाला है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था: "हाय 5 फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए", जो मेन किरदारों और उनके बीच कभी न खत्म होने वाली राइवलरी की तरफ इशारा करता है.
शूटिंग कथित तौर पर 2025 के अंत तक शुरू होने वाली है.
सीजन 4 में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं जिन्होंने सीजन 5 के लिए नींव रखी. मंजू देवी गांव का चुनाव हार जाती हैं और क्रांति देवी को नया प्रधान बनाया जाता है.
इस बीच, जितेंद्र कुमार द्वारा अभिनीत सचिव जी ने कैट परीक्षा पास की, जो उनके करियर के लिए बड़ी उपलब्धि है. इन घटनाओं ने दर्शकों को यह जानने के लिए एक्साइटेड कर दिया कि फुलेरा के गांव में आगे क्या होने वाला है.
सीजन 5 में पुरानी स्टार कास्ट ही नजर आएगी. इसमें शामिल हैं:
जितेंद्र कुमार (सचिव जी) नीना गुप्ता रघुबीर यादव चंदन रॉय फैसल मलिक संविका
शो का निर्माण दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने किया है. स्क्रीनप्ले भी इन्हीं का है, जबकि निर्देशन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय संभालेंगे.
फुलेरा के गांव की कहानी अपने सरल और वास्तविक अंदाज के लिए दर्शकों का दिल जीत चुकी है. पंचायत 5 में भी वही दिलचस्पी, हास्य और ड्रामा देखने को मिलेगा. फैंस को अब यह जानने की उत्सुकता है कि गांव के लोगों के जीवन में आगे क्या मोड़ आएगा और किस तरह से उनके रिश्ते और घटनाएं विकसित होंगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
