दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम जब होटल लौटी, तो खिलाड़ियों के लिए एक खास केक तैयार किया गया था. कप्तान विराट कोहली से केक काटने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इसे यशस्वी जायसवाल को सौंप दिया. यशस्वी ने केक काटकर सबसे पहले विराट को खिलाया, लेकिन जब रोहित शर्मा की बारी आई, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं वापस मोटा हो जाऊंगा," और वहां से चुपचाप चले गए. इस पर विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों की हंसी छूट गई और यह दृश्य टीम के भीतर खुशी और मस्ती का माहौल दर्शा रहा था.
तीनों मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले दो वनडे में उन्होंने लगातार शतक जड़ा—135 और 102 रन. निर्णायक मैच में कोहली ने 45 गेंदों में 65 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
तीसरे वनडे में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी के बजाय गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 270 रन तक सीमित रही. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पर भरोसा किया. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की और जीत की राह आसान कर दी.
रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे. वहीं यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले वनडे शतक का जश्न मनाया और 116 रन नाबाद रहे. उन्होंने 121 गेंदों में 2 छक्के और 12 चौके लगाए. इसके बाद विराट कोहली ने तेज पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
इस मैच में एक और खास बात रही कि भारत ने लगातार 20 वनडे मैचों में टॉस हारने के बाद तीसरे वनडे में टॉस जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही टीम ने न केवल सीरीज अपने नाम की, बल्कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन और टीम वर्क का जश्न भी मनाया.
never in my life I would have imagined that virat would eat the cake but rohit tf ????????pic.twitter.com/oXzJzd53Y5
— Nush (@kyayaarcheeks) December 6, 2025
होटल लौटने पर टीम के लिए तैयार केक ने सेलिब्रेशन को और खास बना दिया. विराट कोहली की मस्ती भरी हंसी, रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर मजेदार टिप्पणी, और यशस्वी जायसवाल का जिम्मेदारी से केक काटना—ये पल फैंस के लिए यादगार बन गए. सोशल मीडिया पर इन छोटे-छोटे मजेदार पलों की खूब चर्चा हो रही है.
तीसरे वनडे में भारत की जीत सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रही, बल्कि टीम के भीतर का बॉन्ड और खिलाड़ियों की हंसी-मजाक भरी मस्ती ने इस जीत को और यादगार बना दिया. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के साथ ही रोहित शर्मा की अनुभवपूर्ण पारियां, भारत को दक्षिण अफ्रीका पर सीरीज जीत दिलाने में अहम साबित हुई.
Copyright © 2025 The Samachaar
