टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 आज अपने ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुका है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान शो के विनर का एलान करते नजर आएंगे. इस फिनाले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चाएँ हो रही हैं. फिनाले के साथ ही दर्शकों को पता चलेगा कि इस सीजन का ‘बिग बॉस 19’ विनर कौन होगा और किसे ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी मिलेगी.
इस बार बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही TRP में शानदार प्रदर्शन रहा है. इसका मुख्य कारण हैं इसके कंटेस्टेंट्स, जिन्होंने घर में हर हफ्ते कुछ नया और मजेदार पेश किया. तान्या मित्तल के बड़े दावे, फरहाना भट्ट की जोरदार लड़ाइयां, प्रणित मोरे का वीकेंड कॉमेडी एक्ट, अमाल मलिक का BB रेडियो और गौरव खन्ना का शांत रहकर गेम पलट देना—हर कंटेस्टेंट ने अपनी अलग पहचान बनाई. यही वजह है कि यह सीजन शुरू से ही चर्चा में बना रहा.
18 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए बिग बॉस 19 ने अब अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट्स का ऐलान कर दिया है. ग्रैंड फिनाले की रेस में ये कंटेस्टेंट शामिल हैं:
इन पांचों के बीच ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला है और फैंस बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि कौन इस सीजन का विजेता बनकर घर से बाहर निकलता है.
जहां तक विनर की प्राइज मनी का सवाल है, मेकर्स ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन पिछले सीजन्स के आंकड़ों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि विनर को करीब 50 से 55 लाख रुपये तक की प्राइज मनी मिल सकती है. असली रकम का खुलासा सलमान खान फिनाले के आखिरी में करेंगे, जिससे फैंस के उत्साह का स्तर और बढ़ गया है.
आज यानी 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. इस दौरान एक्स कंटेस्टेंट्स अपनी डांस और एंटरटेनमेंट परफॉर्मेंस से दर्शकों को आनंदित करेंगे.
फिनाले के अंत में ही पता चलेगा कि इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होगी.
फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर #BB19Finale और #BiggBoss19 लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. अब कुछ ही घंटों में देश को नया ‘बिग बॉस 19’ विनर मिलने वाला है और ट्रॉफी के साथ फाइनली प्राइज मनी भी घर जाएगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
