भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप लग गया है. लंबे समय से दोनों की शादी की तैयारियों और प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें वायरल हो रही थीं, लेकिन अब खुद स्मृति और पलाश ने आधिकारिक पोस्ट कर साफ कर दिया है कि यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ रहा.
स्मृति, जो हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद शांत और प्राइवेट रहती हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों में उनकी लाइफ को लेकर कई झूठी और बेसलेस कहानियां बनाई जा रही थीं. इसलिए उन्होंने खुद सामने आकर सच्चाई बताने का फैसला किया.
स्मृति ने लिखा, “मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं, लेकिन ये साफ कर देती हूं कि शादी कैंसिल हो गई है. मैं चाहती हूं कि इस मामले को यहीं खत्म किया जाए और दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.” इसके साथ ही स्मृति ने यह भी कहा कि उनका पूरा फोकस हमेशा की तरह क्रिकेट और देश के लिए खेलना रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह आगे भी लंबे समय तक इंडिया का प्रतिनिधित्व करती रहेंगी और टीम के लिए ट्रॉफी जीतती रहेंगी.
स्मृति की पोस्ट के कुछ ही देर बाद पलाश मुच्छल ने भी एक लंबा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और कई अफवाहों ने उनके लिए हालात और बिगाड़ दिए. पलाश ने कहा, “मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है. लोग बिना सोचे-समझे अफवाहों पर रिएक्ट करते हैं, यह देखकर बहुत दुख होता है. जो भी गलत खबर फैलाएगा, उसके खिलाफ मेरी टीम सख्त एक्शन लेगी.”
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी के बारे में झूठी बातें फैलाना या गॉसिप करना लोगों की जिंदगी पर कितना असर डाल सकता है, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता.
स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी. हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं. लेकिन तभी खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी वजह से शादी को पोस्टपोन किया गया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें फैलनी शुरू हुईं कुछ ने पलाश पर चीटिंग के आरोप लगाए, कुछ ने घरवालों के बीच मतभेद बताया. हालांकि अब दोनों ने साफ कर दिया है कि शादी रद्द हो चुकी है और किसी भी तरह की अफवाह पूरी तरह झूठी है.
स्मृति और पलाश दोनों ने ही अपने पोस्ट्स में यह साफ कर दिया कि वे एक-दूसरे की और अपने परिवारों की प्राइवेसी चाहते हैं. दोनों इस मुश्किल दौर से निकलकर अपनी-अपनी जिंदगी पर फोकस करना चाहते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
