बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स की भिड़ंत को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 को साल की सबसे चर्चित फिल्मों में गिना जा रहा था. फैंस को उम्मीद थी कि नॉर्थ और साउथ के सुपरस्टार्स की टक्कर एक यादगार सिनेमैटिक अनुभव देगी. लेकिन रिलीज के कुछ ही दिनों बाद फिल्म को लेकर जो समीक्षाएं और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, उन्होंने सभी को चौंका दिया है. शानदार ओपनिंग के बावजूद फिल्म का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है.
फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर जोरदार एंट्री की. दूसरे दिन 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने 57 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन तीसरे दिन कमाई घटकर 33 करोड़ पर आ गई और चौथे दिन रविवार को फिल्म ने 31 करोड़ का बिजनेस किया. महज चार दिनों में वॉर 2 ने 176 करोड़ से ज्यादा कमा लिए, लेकिन अब असली टेस्ट वीक डेज में होगा. ट्रेड एनालिस्ट्स मानते हैं कि अगर फिल्म ने अगले हफ्ते भी स्थिर प्रदर्शन नहीं किया तो कलेक्शन पर बड़ा असर पड़ेगा.
थिएटर में मिले-जुले रिस्पॉन्स के बीच अब फिल्म के डिजिटल प्रीमियर को लेकर भी खबरें आ चुकी हैं. बिजनेस टुडे और इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के थिएटर रन खत्म होने के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. आमतौर पर किसी भी बड़ी फिल्म को OTT तक पहुंचने में करीब 8 हफ्ते लगते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि वॉर 2 अक्टूबर में नेटफ्लिक्स पर आ सकती है. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यह फिल्म दिवाली पर भी स्ट्रीम हो सकती है, जिससे इसका डिजिटल डेब्यू और भी भव्य हो जाएगा.
2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. उसी की कहानी को आगे बढ़ाते हुए वॉर 2 बनाई गई, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. खास बात यह रही कि इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. हालांकि दर्शकों को कहानी और स्क्रीनप्ले उतना प्रभावित नहीं कर पाए जितनी उम्मीद थी. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिक्स्ड रिव्यू सामने आ रहे हैं.
एक ओर जहां लोगों ने ऋतिक और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर फिल्म की स्क्रिप्ट को कमजोर बताया. फिल्म क्रिटिक्स का भी मानना है कि स्टार पावर और भव्य प्रोडक्शन के बावजूद फिल्म दर्शकों से जुड़ने में थोड़ी चूक गई है.
Copyright © 2025 The Samachaar
