आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन दिनों अपने एक बयान को लेकर पंजाब की राजनीति में घिर गए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था कि चुनाव जीतने के लिए “साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ, सवाल, जवाब, लड़ाई, झगड़ा—जो भी करना पड़े, हम करेंगे”। उनके इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यह बयान 13 अगस्त को AAP की महिला इकाई के एक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिया गया था। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने सिसोदिया पर हमला बोल दिया।
भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि आयोग सिसोदिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। जाखड़ ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने अपने भाषण में साफ तौर पर यह संकेत दिया है कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे वह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ ही क्यों न हो।
जाखड़ ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पवित्र अवसर से ठीक पहले ऐसा भाषण देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें न सिर्फ लोकतंत्र के खिलाफ हैं बल्कि यह साफ करती हैं कि AAP सत्ता पाने के लिए किसी भी तरह का रास्ता अपनाने को तैयार है।
विपक्षी नेताओं का कहना है कि “साम, दाम, दंड, भेद” जैसी रणनीति राजनीति को गंदा करती है और इससे साफ हो जाता है कि AAP लोकतांत्रिक तरीकों से चुनाव नहीं जीत सकती। वहीं, AAP की तरफ से इस बयान पर अब तक कोई आधिकारिक सफाई सामने नहीं आई है।
अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कदम उठाता है और क्या सिसोदिया को अपने शब्दों के लिए सफाई देनी पड़ेगी या नहीं।
Copyright © 2025 The Samachaar
