Farah-Shahrukh Khan: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले दो साल से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. बावजूद इसके, वो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों शाहरुख अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं. उनकी आखिरी फिल्म ‘डंकी’ दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी. अब उनके फैंस ‘किंग’ के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फराह खान, जो बॉलीवुड में एक फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं, लंबे समय से डायरेक्शन से दूर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए सुर्खियां बटोरीं. टीवी एक्टर नकुल मेहता के घर जाकर फराह ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने डायरेक्शन में वापसी के संकेत दिए.
फराह खान ने कहा कि अगर वो फिल्मों का निर्देशन करेंगी, तो सिर्फ शाहरुख खान के साथ करेंगी. अन्यथा वो यूट्यूब पर ही काम करती रहेंगी. इसका मतलब है कि फराह की वापसी शर्तों के साथ है और शाहरुख उनके लिए सबसे जरूरी हैं.
फराह और शाहरुख ने पहले ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है. ये तीनों फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आई थीं. आखिरी बार ये दोनों 12 साल पहले, यानी 2014 में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आए थे.
अगर फराह खान अपनी शर्त के मुताबिक शाहरुख के साथ काम करती हैं, तो ये बॉलीवुड में दोनों की 12 साल बाद की बड़ी वापसी होगी. फैंस के लिए यह खबर बेहद रोमांचक साबित हो सकती है.
Copyright © 2026 The Samachaar
