जो लोग अपने हर काम के लिए ChatGPT का यूज करते हैं. उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. OpenAI ने भारत में अपने ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने सीमित समय के लिए इस सब्सक्रिप्शन का एक महीने का मुफ्त ट्रायल शुरू किया है. ये ऑफर न सिर्फ नए यूजर्स के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जिन्होंने पहले कभी सब्सक्रिप्शन नहीं लिया. इसलिए अगर आप इस बात से अभी तक अंजान थे तो ये लाभ तुरंत उठाएं.
ऑफर की जानकारी
ये ऑफर सबसे पहले AIRPM के लीड इंजीनियर टिबोर ब्लाहो ने देखा और X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी शेयर की. गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में यूजर्स को एक महीने का मुफ्त ट्रायल मिलेगा. अगर किसी यूजर के पास पहले से ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन है, तो वो इस ऑफर के तहत Plus में अपग्रेड कर सकता है.
फ्री ट्रायल शुरू करने से पहले यूजर्स को अपनी फाइनेंशियल जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग की डिटेल्स शेयर करनी होंगी. इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति समय पर अनसब्सक्राइब नहीं करता है, तो अगली महीने का शुल्क अपने आप कट जाएगा.
ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन के साथ कई सुविधाएं मिलती हैं:
लेटेस्ट AI मॉडल का उपयोग कर सकते हैं.
सोरा-पावर्ड वीडियो जेनरेशन का इस्तेमाल.
बेहतर कॉन्टेक्स्ट रिटेंशन के लिए ज्यादा मेमोरी
कोड लिखने और मदद के लिए कोडेक्स तक प्रायोरिटी एक्सेस मिलता है.
अधिक रेट लिमिट भी है.
ChatGPT Plus का एक महीने का सब्सक्रिप्शन 1999 रुपए का होता है. इस मुफ्त ट्रायल के साथ यूजर्स बिना खर्च के इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और लोगों को अपना हर काम आसानी से करने में मदद मिलेगी. इस ऐप का यूज इतना शानदार है कि जब एक बार आप इसे एक्सप्लोर करेंगे तो आपको पता चलेगा की ये तो सच में बहुत खास है.
Copyright © 2026 The Samachaar
