T20 World Cup 2026: हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पाकिस्तान, बांग्लादेश के सपोर्ट में, टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा था कि अगर बांग्लादेश से जुड़ा विवाद सुलझा नहीं तो उनकी टीम वर्ल्ड कप में खेलने पर फिर से विचार कर सकती है.
दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी से यह मांग की है कि उनके विश्व कप मैच भारत में न हों. उनका कहना है कि 'सुरक्षा कारणों' से टीम भारत में नहीं खेल सकती. आईसीसी ने अब तक कोई संकेत नहीं दिए कि मैच का स्थल बदलेगा. यही कारण है कि बांग्लादेश की विश्व कप में भागीदारी पर सवाल उठ रहे हैं.
रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि अगर बांग्लादेश भारत में मैच नहीं खेलेगा तो भी वे आईसीसी टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'यह PCB का रुख नहीं है. पाकिस्तान के मैच पहले ही श्रीलंका में तय किए जा चुके हैं, इसलिए वर्ल्ड कप से पीछे हटने का कोई कारण नहीं है.
मौजूदा विवाद तब शुरू हुआ जब आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से हटा दिया. दिसंबर में उसे 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इसके बाद बांग्लादेश ने फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत आने से इनकार कर दिया और आईसीसी को पत्र लिखा.
बांग्लादेश ने आईसीसी से अनुरोध किया कि उनके ग्रुप मैच भारत से श्रीलंका में कराए जाएं. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर उनके ग्रुप में आयरलैंड के साथ बदलाव किया जाए तो उन्हें भारत में खेलने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन आईसीसी ने बांग्लादेश की यह मांग खारिज कर दी.
Copyright © 2026 The Samachaar
