Bajaj Pulsar New Bike: बजाज ऑटो अपनी लोकप्रिय क्लासिक पल्सर सीरीज को नए रूप में पेश कर रही है. इस अपडेट में पल्सर 125 और पल्सर 150 शामिल हैं. हाल ही में इन बाइक्स को हल्का-सा नया लुक दिया गया है और अब ये डीलरशिप पर पहुंचने लगी हैं. कुछ शोरूम में इनके नए वैरिएंट भी दिखाई देने लगे हैं, जिससे साफ है कि 2026 मॉडल की तैयारी पूरी हो चुकी है.
2026 पल्सर 150 के अपडेटेड वैरिएंट अब डीलर्स के पास आने लगे हैं. इनमें ट्विन डिस्क वैरिएंट को खास माना जा रहा है. माना जा रहा है कि यही वैरिएंट ग्राहकों की पहली पसंद बन सकता है, क्योंकि इसमें जरूरी और उपयोगी फीचर्स है.
पल्सर 150 का ट्विन डिस्क वैरिएंट इस लाइनअप का सबसे ऊपर वाला ऑप्शन है. इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे ब्रेकिंग ज्यादा भरोसेमंद हो जाती है. बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है, जिसमें पीछे बैठने वाले के लिए अलग सीट और हल्के स्टेप दिए गए हैं.
इसके अलावा इसमें स्प्लिट रियर ग्रैब रेल भी है, जो इसे नीचे के वैरिएंट की तुलना में ज्यादा आकर्षक बनाती है. 2026 अपडेट के तहत इसमें LED हेडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर भी जोड़े गए हैं. कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है.
पल्सर 125 में भी अलग-अलग वैरिएंट उपलब्ध हैं. इनमें स्प्लिट सीट वैरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हालांकि, इसमें रियर डिस्क ब्रेक नहीं मिलता, जो पल्सर 150 के ट्विन डिस्क वैरिएंट में दिया गया है. 2026 पल्सर 125 की एक्स-शोरूम कीमत 89,910 रुपये बताई जा रही है.
पल्सर 125 के स्प्लिट सीट वैरिएंट में भी पीछे बैठने वाले के लिए अलग सीट और हल्के स्टेप मिलते हैं. इसमें स्प्लिट रियर ग्रैब रेल दी गई है, जो बेस वैरिएंट से बेहतर दिखती है. MY26 अपडेट के साथ इसमें भी LED हेडलाइट और LED इंडिकेटर शामिल किए गए हैं.
बजाज ऑटो क्लासिक पल्सर की अगली जेनरेशन पर भी काम कर रही है. इसमें पल्सर 125, पल्सर 150 और पल्सर 220 शामिल हो सकती हैं. खबरों के मुताबिक, इन बाइक्स के लिए एक नया साझा प्लेटफॉर्म तैयार किया जा सकता है. संभावना है कि इनमें रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन, आगे USD फोर्क्स और नए ग्राफिक्स के साथ कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलें. अगली जेनरेशन क्लासिक पल्सर लाइनअप के 2026 के आखिर तक आने की चर्चा है. तब तक कंपनी मौजूदा MY26 मॉडल्स की बिक्री जारी रख सकती है.
Copyright © 2026 The Samachaar
