The 50 Show: बिग बॉस 19 के खत्म होने से पहले लोगों के मन में टेंशन थी कि इसके खत्म होने के बाद टीवी पर कुछ खास देखने को नहीं मिलेगा, तो ऐसा नहीं है. जल्द ही लोगों के लिए एक नया रियलिटी शो आ रहा है, जिसका नाम है ‘द 50’. ये शो 1 फरवरी से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. इस बार कहानी, जगह और खेल तीनों कुछ अलग होने वाले हैं.
इस शो के लिए मुंबई में एक बड़ा सा महल बनाया गया है. लेकिन ये महल आराम करने की जगह नहीं है. यहां रहने वाले 50 लोगों को हर दिन मुश्किल हालात और चुनौतियों का सामना करना होगा. शो का आधार यही है कि जो सबसे मजबूत और समझदार होगा, वही आगे टिक पाएगा. हर दिन नए नियम और नए मोड़ देखने को मिलेंगे, जिससे किसी को भी अंदाजा नहीं रहेगा कि अगला बाहर कौन होगा.
शो में कुल 50 मशहूर चेहरे शामिल होंगे और ये सफर करीब 50 एपिसोड तक चलेगा. सभी लोग एक ही जगह रहेंगे और रोज उन्हें ऐसे काम दिए जाएंगे जो उनकी सोच, धैर्य और आपसी रिश्तों की परीक्षा लेंगे. यहां सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि समझदारी और व्यवहार भी मायने रखेगा.
अभी सभी प्रतिभागियों की आधिकारिक सूची सामने नहीं आई है, लेकिन कई नामों की चर्चा जोरों पर है. इनमें टीवी कलाकार, सोशल मीडिया से जुड़े चेहरे और पुराने रियलिटी शो के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे, प्रतीक सहजपाल, उर्फी जावेद, कुशा कपिला, शिव ठाकरे, निक्की तंबोली और मल्लिका शेरावत जैसे नामों की खूब बातें हो रही हैं. इसके अलावा करण पटेल, शयनी दोशी और दिव्या अग्रवाल के नाम पक्के बताए जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ‘स्प्लिट्सविला’ से जुड़ी निकिता भामिदिपति का नाम भी सामने आया है.
View this post on Instagram
A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)
मोनालिसा और विक्रांत की खास मौजूदगी
इस शो में भोजपुरी एर्ट्रेस मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आएंगे. ये जोड़ी शो में अपनी शादी की सालगिरह के दिन एंट्री करेगी, जिससे ये पल और खास बन जाएगा. मोनालिसा का कहना है कि वो यहां किसी किरदार में नहीं, बल्कि अपने असली स्वभाव के साथ दिखाई देंगी. वहीं विक्रांत का मानना है कि वे मिलकर इस मुश्किल खेल में खुद को साबित करेंगे.
‘द 50’ में दर्शकों की भूमिका बहुत अहम होगी. शो का विजेता कौन बनेगा और उसे कितनी इनाम राशि मिलेगी, इसका फैसला जनता की वोटिंग से होगा. यानी प्रतिभागियों को सिर्फ महल के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर बैठे दर्शकों का भरोसा भी जीतना होगा.
संबंधित ख़बरें
Most Viewed
Viral
Copyright © 2026 The Samachaar
