ट्रेन से लटककर ‘डेथ-डांस’, खंभे से टकराई लड़की… वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

एक हिजाब पहने लड़की ट्रेन के दरवाजे से बाहर लटककर खतरनाक स्टंट कर रही थी. खंभों को चकमा देते-देते उसका सिर तेज रफ्तार में खंभे से टकरा गया. वीडियो वायरल है और लोगों ने इस पर नाराज़गी जताई है.

feature

पहले के जमाने में ट्रेन की खिड़की से बाहर सिर निकालकर हवा खाने को लोग एडवेंचर मानते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया के दौर में यह रोमांच खतरनाक स्टंट में बदल गया है. आज के “रेलवे रील स्टार” सिर्फ कैमरे के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ट्रेन के दरवाजे से बाहर लटककर खतरनाक स्टंट करती नजर आती है.

फिल्मी अंदाज में किया स्टंट, लेकिन…

वीडियो में लड़की हिजाब पहने हुए है और बार-बार ट्रेन के दरवाजे से आधा शरीर बाहर निकालकर झूल रही है. रास्ते में आते खंभों को वह बेहद नजदीक से चकमा देती है, मानो उसे यकीन हो कि कुछ गलत नहीं होगा. कैमरे में उसका यह ‘डेथ-डांस’ किसी एक्शन मूवी के ट्रेलर जैसा लगता है. लेकिन असली जिंदगी में ट्रेलर और क्लाइमेक्स का फर्क बहुत छोटा होता है और इस मामले में क्लाइमेक्स सीधे खंभे से टकराकर आया.

तेज रफ्तार खंभे से जोरदार टक्कर

कुछ ही सेकंड बाद तेज रफ्तार में आता एक खंभा उसके सिर से टकरा जाता है. टक्कर इतनी जोरदार होती है कि वीडियो तुरंत कट जाता है. बताया जा रहा है कि वीडियो शूट करने वाला शख्स घबराकर कैमरा छोड़ देता है और लड़की को बचाने दौड़ पड़ता है.

लोगों में नाराज़गी और चेतावनी

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि इस तरह के स्टंट न केवल अपनी जान बल्कि दूसरों की भी जिंदगी खतरे में डालते हैं. रेलवे प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि ट्रेन में खतरनाक हरकत करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.

विदेश का वीडियो, लेकिन सीख सबके लिए

हालांकि बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी दूसरे देश का है, लेकिन इससे मिलने वाला सबक हर जगह लागू होता है. जान की कीमत हर देश में बराबर होती है.

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @saritasulaniya2 अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “लड़की की रेल बन गई”, तो किसी ने तंज कसा, “पहले थोड़ी पागल थी, अब पूरी हो गई”. वहीं कुछ ने कहा, “इन पर कोई एक्शन नहीं होता, इसलिए किस्मत ही इन्हें सबक सिखा देती है.”

सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ की दौड़ में लोग अपनी जान दांव पर लगाने से भी नहीं हिचकते. लेकिन एक पल की गलती हमेशा के लिए जिंदगी छीन सकती है.