Bigg Boss 19 Winner: टीवी की दुनिया में पहले से ही पहचान बनाने वाले गौरव खन्ना अब बिग बॉस 19 जीतकर और ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं. शो के दौरान कई बार उन्हें टोका गया कि वे मुद्दों पर सीधे बात नहीं करते या बैकफुट पर रहते हैं. लेकिन गौरव का कहना है कि यही उनकी रियल पर्सनैलिटी है. उन्होंने शो के हीटिंग मोमेंट्स में भी हमेशा खुद को शांत रखा और यही क्वालिटी फैंस को काफी पसंद आई.
गौरव ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है, जैसे सीआईडी, ये प्यार ना होगा कम, भाभी. लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी अनुपमा में अनुज कपाड़िया का रोल निभाने के बाद मिली. कानपुर से मुंबई आकर एक्टिंग में नाम कमाना और फिर बिग बॉस का खिताब जीतना इतना आसान नहीं रहा. उनकी मेहनत और कुछ खास क्वालिटी उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती रही.
गौरव ने अपनी जिंदगी की जर्नी शेयर करते हुए बताया कि एक समय उनके पास घर नहीं था और वे अपनी गाड़ी में रहते थे. फिर भी शूटिंग पर जाते रहे और कभी हार नहीं मानी. ये हमें सिखाता है कि मुश्किल परिस्थितियों में भी मेहनत और धैर्य से आगे बढ़ते रहना चाहिए.
शो में गौरव ने बहुत कम ही किसी से चिल्लाकर बात की. उनका कहना है “नॉइज नहीं, वॉइस” यानी शोर जरूरी नहीं, आपकी आवाज जरूरी है. ये हमें रियल लाइफ में भी याद रखना चाहिए कि अपनी बात मजबूती से और समझदारी से रखें.
बिग बॉस में घर अक्सर दो ग्रुप में बंटा रहता है. गौरव खन्ना, अशनूर, अभिषेक प्रणीत और मृदुल एक ग्रुप में रहे और लास्ट तक साथ बने रहे. कई बार विचारों में मतभेद आए, लेकिन दोस्ती और बॉन्डिंग मजबूत रही. ये दिखाता है कि दोस्ती निभाना और सपोर्ट देना कितनी अहमियत रखता है.
गौरव हीटिंग मोमेंट्स में तुरंत अपनी राय नहीं देते थे. पहले सुनना, सोच-विचार करना और फिर बोलना उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. इससे उनकी बात और भी दमदार लगती है. ये हमें भी अपनी पर्सनैलिटी में अपनाना चाहिए.
गौरव खन्ना अपनी वाइफ आकांक्षा के साथ अपने रिश्ते में प्यार और सम्मान दोनों रखते हैं. फैमिली वीक या मीडिया राउंड में उनका इमोशनल होना और सम्मान देना उनके रिश्ते की मजबूती का हिस्सा है.
गौरव का कहना है कि काम दिखना चाहिए, खुद को ज्यादा दिखाने की जरूरत नहीं. सिंपल और नॉर्मल रहना मुश्किल होता है, लेकिन यही लोगों के दिल तक पहुंचता है. उनकी सादगी ही फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आई.
Copyright © 2025 The Samachaar
