Apple ने अपने सितंबर इवेंट ‘Awe Dropping’ में इस बार iPhone 17 सीरीज का अनावरण किया है. इस बार कंपनी ने न सिर्फ Pro और Pro Max मॉडल पेश किए हैं बल्कि स्टैंडर्ड iPhone 17 के साथ एक नया वेरिएंट iPhone 17 Air भी लॉन्च किया है. इन डिवाइसों को आने वाले दिनों में भारत सहित कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Apple ने iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को अपने अब तक के सबसे एडवांस A19 Pro चिपसेट से लैस किया है. ये दोनों डिवाइस iOS 26 पर चलते हैं और कंपनी के नए Apple Intelligence (AI) फीचर्स को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं.
अमेरिका में कीमतें: iPhone 17 Pro \$1,099 (लगभग ₹91,000) और iPhone 17 Pro Max \$1,199 (लगभग ₹99,000). भारत में कीमतें: iPhone 17 Pro ₹1,34,900 से और Pro Max ₹1,49,900 से शुरू. खास फीचर: Pro Max मॉडल में पहली बार 2TB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. कलर ऑप्शन: Cosmic Orange, Deep Blue और Silver फिनिश.
कई ग्राहकों को उम्मीद थी कि GST में बदलाव के बाद iPhones की कीमतों में राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
स्मार्टफोन पर GST दर अब भी 18% है. यानी iPhone 17 सीरीज़ और पुराने iPhones की कीमतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि, अन्य घरेलू उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज और एसी नए GST रेट्स के बाद थोड़े सस्ते हो सकते हैं. लैपटॉप्स पर भी GST 18% ही बरकरार है.
Apple हर नए मॉडल के साथ अपने पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती करता है. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि:
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में बड़ी कमी आ सकती है. पिछले साल भी iPhone 15, iPhone 16 सीरीज आने के बाद लगभग ₹10,000 तक सस्ता हुआ था. इसी ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार iPhone 16 लाइनअप भारतीय ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती साबित होगा.
Apple की iPhone 17 सीरीज प्रीमियम फीचर्स और एडवांस AI टेक्नोलॉजी के साथ आई है, लेकिन भारतीय ग्राहकों को इनकी ऊंची कीमत चौंका सकती है. वहीं, जिन लोगों का बजट सीमित है, उनके लिए iPhone 16 और 16 Plus कीमत घटने के बाद बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं.