Bigg Boss 19: "लकी मैन! जीशान अंकल बना…”, कुनिका-जीशान की बॉन्डिंग पर बेटे Ayan का देंखें रिएक्शन!

Bigg Boss 19 में कुनिका और जीशान की बॉन्डिंग वायरल, कुनिका के बेटे अयान ने कहा, "अगर मम्मा को पसंद आए तो जीशान अंकल बना दूंगा, लेकिन रिश्ता नहीं चलेगा."

feature

रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस समय सुर्खियों में है. जहां एक ओर घर के अंदर हर दिन झगड़े और ड्रामे देखने को मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर कुनिका सदानंद और जीशान कादरी की नजदीकियां लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दोनों का हैशटैग #जीकु सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हाल ही में सामने आए प्रोमो में कुनिका को जीशान को प्रपोज करते हुए देखा गया, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया. इसी बीच, कुनिका के छोटे बेटे अयान लाल का बयान सामने आया है जिसने इस रिश्ते को लेकर नया मोड़ जोड़ दिया है.

जीशान को कहा "लकी मैन"

फेमस एंकर सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अयान ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जीशान भाई बेहद मजाकिया इंसान हैं और उनकी पर्सनालिटी दिलचस्प है. अयान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं बस इतना कहूंगा कि जीशान भाई एक लकी मैन हैं." उन्होंने बताया कि जब वे वीकेंड का वार पर अपनी मां से मिलने आए थे, तब जीशान ने उनकी मम्मा का हाथ थामा और उन्हें गले लगाया. अयान का कहना है कि जीशान एक अच्छे इंसान हैं और उनकी मम्मा अगर उन्हें पसंद करती हैं तो वे इस रिश्ते का स्वागत करेंगे.

'जीशान अंकल बना दूंगा'

अयान ने अपने मजाकिया अंदाज में आगे कहा कि अगर उनकी मां को जीशान भाई पसंद आते हैं, तो वे उन्हें जीशान अंकल कहकर स्वीकार करेंगे. यह बयान सुनकर हर कोई हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर भी इस पर खूब चर्चाएं शुरू हो गईं.

रिश्ते पर जताई शंका

हालांकि, अयान ने ईमानदारी से यह भी स्वीकार किया कि उन्हें नहीं लगता कि यह रिश्ता ज्यादा लंबा चल पाएगा. उन्होंने हिचकिचाते हुए कहा, ‘दोनों ही बहुत गुस्से वाले हैं, ऐसे में साथ रहना मुश्किल होगा.’

फरहाना का प्रपोजल ठुकराया

इंटरव्यू के दौरान अयान ने फरहाना के प्रपोजल को भी मजाकिया अंदाज में ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास दिल लगाने का टाइम ही नहीं है.

सोशल मीडिया पर हलचल

अयान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं. फैन्स भी अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कुनिका और जीशान का रिश्ता किस दिशा में जाएगा. फिलहाल, बिग बॉस 19 के घर में दोनों की बॉन्डिंग शो की टीआरपी बढ़ाने में अहम रोल निभा रही है.