उत्तर रेलवे ने 24 और 25 जनवरी 2026 को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नांदेड़ जाने वाली विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस मौके पर लाखों श्रद्धालु हजूर साहिब गुरुद्वारा में शामिल होंगे, इसलिए रेलवे ने उनके सुगम और आरामदायक सफर के लिए कदम उठाया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार, अमृतसर-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (04642/04641) विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन 04642 अमृतसर से 23 और 24 जनवरी को सुबह 3.35 बजे रवाना होगी और सिकंदराबाद जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 04641 सिकंदराबाद से 25 और 26 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल कोच उपलब्ध होंगे, ताकि हर वर्ग के श्रद्धालु आरामदायक यात्रा कर सकें.
वापसी में ट्रेन इसी क्रम में स्टेशन पर रुकेगी.
उत्तर रेलवे ने यह फैसला नांदेड़ के श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा तक श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित पहुंचाने के लिए लिया है. गुरु साहिब की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर विशाल धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे पहले से टिकट बुक कर लें और स्टेशन समय से पहुंचें ताकि भीड़ से बचा जा सके. सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
यह विशेष ट्रेन धर्म और संस्कृति के संगम को मजबूत करेगी और देशभर के सिख समाज के लिए इस ऐतिहासिक अवसर पर यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी. गुरु तेग बहादुर साहिब जी के बलिदान की 350वीं वर्षगांठ पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में नांदेड़ पहुंचेंगे और उनका सम्मान करेंगे.
Copyright © 2026 The Samachaar
