पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आज बुधवार को अहम कैबिनेट बैठक होने जा रही है. यह बैठक सुबह 10 बजे चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बुलाई गई है, जिसमें कुल 11 महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श होगा. इन एजेंडों में लैंड पूलिंग पॉलिसी, किसानों से जुड़े मुद्दे, उद्योगों को राहत देने वाली योजनाएं और मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना जैसे प्रस्ताव शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार इस बैठक में किसानों की चिंता से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है. विशेष रूप से नकली बीज और कीटनाशकों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई और स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रदेशभर में लागू करने की दिशा में बड़े फैसले संभव हैं.
बैठक में लैंड पूलिंग नीति को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. यह नीति शहरी विकास और औद्योगिक विस्तार के लिए अहम मानी जा रही है, जिससे किसानों को भूमि के बदले में विकसित प्लॉट और राजस्व लाभ मिल सकेगा.
बीते दिनों नकली बीज बेचने वालों पर तीन साल की सजा और 50 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो चुका है. अब सरकार नकली कीटनाशकों और खेती से जुड़े अन्य उत्पादों पर भी सख्त कानून लाने पर विचार कर रही है. इससे पंजाब में खेती की विश्वसनीयता और गुणवत्ता को मजबूती मिल सकती है.
उद्योगों को राहत देने वाले प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए कुछ रियायतें और नई छूट योजनाएं लागू करने पर चर्चा हो सकती है. सरकार चाहती है कि निवेशकों को पंजाब में बेहतर माहौल मिले ताकि रोजगार के अवसर बढ़ सकें.
बैठक में एक महत्वपूर्ण एजेंडा मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का भी है, जिसे आगामी 2 अक्टूबर से पूरे राज्य में लागू करने की तैयारी है. इस योजना का उद्देश्य आम नागरिकों को मुफ्त इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं देना है. इसके फार्मूले पर अंतिम मुहर लगाने की उम्मीद है. पंजाब सरकार लगातार खेती, किसान और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों को प्राथमिकता दे रही है. कैबिनेट की यह बैठक भी इन्हीं मुद्दों को केंद्र में रखकर बड़े निर्णयों की ओर इशारा कर रही है.
Copyright © 2025 The Samachaar
