रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और बड़ी सुविधा शुरू की है, जो खासतौर पर डिजिटल इंडिया अभियान का हिस्सा है। अब देश के 6,115 रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इसमें पंजाब के जालंधर, लुधियाना और चंडीगढ़ जैसे बड़े रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इस सुविधा का मकसद है कि ट्रेन का इंतज़ार करते समय या यात्रा के बीच यात्रियों को इंटरनेट की अच्छी सुविधा मिल सके, जिससे उनका समय आराम से गुजर सके।
मुफ्त वाई-फाई मिलने से यात्री स्टेशन पर रहते हुए कई तरह के काम आसानी से कर सकेंगे। चाहे फिल्में डाउनलोड करनी हों, वीडियो देखना हो, गेम खेलना हो या फिर ऑफिस का कोई जरूरी काम पूरा करना हो अब ये सब बिना मोबाइल डेटा खर्च किए संभव होगा। इससे यात्रा के दौरान बोरियत भी कम होगी और लोगों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
इस सुविधा का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। यात्री को बस अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई ऑन करना होगा और ‘RailWire’ नेटवर्क चुनना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां मोबाइल नंबर डालना होगा। नंबर डालने के बाद ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे दर्ज करते ही वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद यात्री बिना किसी शुल्क के हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।
रेलवे का कहना है कि यह पहल न सिर्फ यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि लोगों को डिजिटल सेवाओं से भी ज्यादा जोड़ेगी। खास बात यह है कि यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है, जिससे हर वर्ग का यात्री इसका फायदा उठा सकेगा। रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है, ताकि देश के हर कोने में डिजिटल कनेक्टिविटी आसानी से उपलब्ध हो सके।
संक्षेप में, अब स्टेशन पर इंतज़ार करना और भी आसान और मज़ेदार हो जाएगा, क्योंकि रेलवे ने यात्रियों के लिए इंटरनेट की दुनिया के दरवाजे खोल दिए हैं—वो भी बिना एक भी पैसा खर्च किए।
Copyright © 2025 The Samachaar
