Sonam Raghuwanshi: इंदौर से निकले थे नई ज़िंदगी की शुरुआत करने, लेकिन शिलॉन्ग की पहाड़ियों में राजा रघुवंशी की मौत और सोनम की गुमशुदगी ने एक लव स्टोरी को थ्रिलर बना दिया. अब सीसीटीवी फुटेज, लोकेशन शेयरिंग और गहरी खाई में मिली लाश से ये खुलासा हुआ है कि ये कोई हादसा नहीं, सोची-समझी साजिश थी. जिसकी मास्टरमाइंड कोई और नहीं, पत्नी सोनम ही निकली.
पुलिस को हाथ लगा है 21 मई का सीसीटीवी, जिसमें सोनम और राजा शिलॉन्ग के एक होटल में अंदर-बाहर जाते दिखते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट है. फुटेज में सोनम राजा से दूर खड़ी मोबाइल पर चैट कर रही है. क्या वो लोकेशन भेज रही थी हत्यारों को? क्या उसी वक्त राजा की मौत का टाइम सेट हो चुका था?
राजा का शव 2 जून को मेघालय के चेरापूंजी (सोहरा) में एक खाई में पड़ा मिला. सोनम यूपी के गाजीपुर में 3 जून को मिली. ढाबे से पुलिस ने लिया हिरासत में. पुलिस को शक है कि सोनम ने राज कुशवाहा नाम के युवक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
मध्य प्रदेश, इंदौर से शुरू हुई लव मैरिज और प्लानिंग, मेघालय: हत्या की लोकेशन, जहां शव मिला, उत्तर प्रदेश- जहां सोनम मिली और हिरासत में ली गई. परिवार का बयान 'CBI जांच चाहिए, हम पुलिस की बातों पर यकीन नहीं कर सकते. राजा के भाई विपुल ने कहा कि “सोनम ने सरेंडर नहीं किया, उसे ढाबे से पकड़ा गया. ये प्लान्ड मर्डर है, हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं.”
वहीं राजा की मां ने बताया कि मैंने तो बच्चा अपना सही भेजा है. मुझे थोड़ी पता था कि मुझे बच्चा इस हालात में घर आएगा. राजा की मां ने बताया कि राजा का बिल्कुल शिलॉन्ग जाने का मन नहीं था ये टिकट पत्नी ने करवाई थी. मां कहती है कि सोनम ने अचानक टिकट करा ली मुझे राजा ने बताया और कहा कि मम्मी अब तो टिकट हो गई है चला जाऊ तो मैंने कहा चला जाओ कब आओगे तो उसने कहा कि 6 से 7 दिन में जिसके बाद मां सोनम को लेकर कहती हैं कि इसे मेरे बेटे को जबरन ले गई इसे मौत की सजा दो.
Copyright © 2025 The Samachaar
