Sonakshi Sinha Fever : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जोड़ी न सिर्फ प्यार में डूबी हुई है, बल्कि उनकी हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन जाती है. हाल ही में जब सोनाक्षी वायरल फीवर से परेशान थीं और उन्हें कोविड का शक हुआ, तब भी इस जोड़ी ने अपने फैंस को एंटरटेन करना नहीं छोड़ा. सोनाक्षी ने तुरंत टेस्ट कराया, लेकिन राहत की बात ये रही कि रिपोर्ट नेगेटिव निकली.
बुखार और कमजोरी के बावजूद सोनाक्षी की एक झलक फैंस को देखने मिली – वो भी अपने पति की मस्ती के साथ. वीडियो में सोनाक्षी पीले तौलिये में भाप लेती दिख रही हैं, जबकि बैकग्राउंड में जहीर गुनगुना रहे हैं. पहले तो सोनाक्षी थोड़ा चिढ़ी-सी दिखती हैं, लेकिन फिर उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान आ जाती है और दोनों की ये नोकझोंक प्यारी केमिस्ट्री में बदल जाती है।
वीडियो के अंत में जहीर सोनाक्षी के माथे पर किस करते हैं और सोनाक्षी प्यार से उनके पास आ जाती हैं. इस क्यूट मोमेंट को जहीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन लिखा – ये लड़की VIRAL हो गई है .' फैंस इस मजेदार वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कपल की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर ने पिछले साल जून में बेहद सादगी से कोर्ट मैरिज की थी. शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे. तब से ये कपल सोशल मीडिया पर अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की झलक दिखाता आ रहा है.
View this post on Instagram
A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)
आने वाली फिल्मों में धमाल मचाएंगी सोनाक्षी
बीमारी भले ही थोड़ी देर की हो, लेकिन काम से ब्रेक नहीं! सोनाक्षी जल्द ही डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की लीगल ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो एक वकील की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ ज्योतिका भी होंगी.
वहीं दूसरी तरफ, वो अपने भाई कुश एस. सिन्हा के निर्देशन में बन रही साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘निकिता रॉय’ में भी अहम रोल निभा रही हैं. इस फिल्म में परेश रावल, अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
संबंधित ख़बरें
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
