ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

feature

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में की गई है।

ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर छापेमारी की, जहां वह अपने पिता भूपेश बघेल के साथ रहते हैं। जांच एजेंसी ने यह छापेमारी नए सबूत मिलने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की है।

इससे पहले भी ईडी ने इस घोटाले से जुड़े कई लोगों पर कार्रवाई की थी। अब एजेंसी को चैतन्य बघेल की भूमिका को लेकर कुछ नए सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर गिरफ्तारी हुई है। एजेंसी की पूछताछ और जांच फिलहाल जारी है।