PM Kisan 20th Installment : पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून के अंत तक किसानों के खातों में आने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक पैसा नहीं आया है. किसानों में बेचैनी बढ़ रही है और यह सवाल सबके मन में है कि किस्त आखिर कब आएगी?
हाल ही में मिली जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स इस ओर इशारा कर रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं. आइए जानते हैं ताजा अपडेट, किस्त का इतिहास और कैसे चेक करें अपना नाम लिस्ट में.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी आज बिहार के मोतिहारी पहुंचेंगे. इस दौरान वे 7100 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें आईटी, रेलवे और सड़क विकास परियोजनाएं शामिल हैं. अटकलें हैं कि इसी मंच से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का ऐलान भी हो सकता है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पीएम किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और इसकी पहली किस्त बिहार के भागलपुर जिले के किसानों को मिली थी. तब प्रधानमंत्री मोदी ने 9.08 करोड़ किसानों के खातों में 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए थे. यही वजह है कि बिहार का इस योजना से खास रिश्ता है. साथ ही राज्य में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह एलान राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है.
अगर 20वीं किस्त का एलान होता है, तो सबसे पहले अपना नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में चेक करें:
1. पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. Farmer Corner में जाकर Beneficiary List पर क्लिक करें.
3. यहां राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल भरें.
4. लिस्ट में अपना नाम खोजें.
अगर नाम नहीं है, तो इस किस्त का पैसा आपको नहीं मिलेगा.
1. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. Farmer Corner में Beneficiary Status चुनें.
3. अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर डालें.
4. यहां आपको पता चल जाएगा कि पैसा कब तक आपके अकाउंट में आ सकता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
