Delhi Nehru Vihar Rape Murder: दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक मासूम बच्ची, जो महज़ बर्फ देने के लिए घर से निकली थी, कभी वापस नहीं लौटी. कुछ घंटे बाद उसका शव एक बंद मकान के अंदर एक ब्रीफकेस में खून से लथपथ पाया गया.
7 जून की शाम, बच्ची अपनी बड़ी अम्मी को बर्फ देने निकली थी. घर में सबकुछ सामान्य था. लेकिन जब देर हो गई, और वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ गई. ढूंढने पर पता चला- वह उस घर में पहुंची ही नहीं, जहां उसे जाना था.
परिजनों ने आसपास पूछताछ की. कुछ बच्चों ने बताया कि वह एक बंद मकान की तरफ गई थी. उसके पिता जब उस घर पहुंचे, तो दरवाजे पर ताला लगा मिला. शक गहराया तो ताला तोड़ा गया. अंदर जाकर देखा गया तो एक भारी ब्रीफकेस पड़ा था – और उससे खून टपक रहा था.
दिल्ली में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 8, 2025
नेहरू विहार इलाके में बंद मकान में सूटकेस मिला। लोगों ने जब इसको खोला तो बच्ची की लाश थी। जिस लड़के पर वारदात का शक है, वो फरार है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में दबिश दे रही हैं। pic.twitter.com/akQnYsg57F
जब पिता ने ब्रीफकेस खोला, तो उनकी सांसें थम गईं. उनकी नन्ही बच्ची, अर्धनग्न हालत में, खून से लथपथ, बेसुध पड़ी थी. वो कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था.
रेप और हत्या का आरोप, इलाके में दहशत डॉक्टरों की शुरुआती रिपोर्ट में बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका जताई गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस वहशी वारदात को अंजाम देने वाले इलाके के ही कुछ लड़के हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस ने FIR नंबर 300/25 दर्ज कर लिया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की नई धाराएं- BNS 103(1), 66, 13(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 लगाई गई है.
6 टीमें गठित, दिल्ली से लेकर मेरठ तक छापेमारी आरोपियों की तलाश में पुलिस ने 6 टीमें बनाई हैं जो दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और अलीगढ़ में लगातार दबिश दे रही हैं. क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं.
क्या बच्चियों के लिए दिल्ली अब भी महफूज है? इस हैवानियत के बाद पूरे इलाके में गुस्से और खौफ का माहौल है. सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
