आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने अपने घर पर एक एक्सक्लूसिव म्यूजिकल गेट-टुगेदर रखा, जिसमें फिल्म जगत के कुछ चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया था. ये शाम सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि फिल्म के प्रमोशन और जश्न का एक खास तरीका थी.
इस प्राइवेट इवेंट में रणबीर कपूर, कॉमेडियन कपिल शर्मा, म्यूजिशियन शंकर महादेवन और आमिर की एक्स-वाइफ किरण राव जैसे बड़े नाम नजर आए. इसके अलावा फिल्म की पूरी कास्ट भी मौजूद रही, जिससे इवेंट का माहौल बेहद जोशीला रहा.
कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो शंकर महादेवन के साथ लाइव सिंगिंग करते दिखे. आमिर भी इस म्यूजिकल परफॉर्मेंस में शामिल हुए. कपिल ने कैप्शन में लिखा, "एक खास शाम 'सितारे जमीन पर' के सितारों के साथ. फिल्म 20 को रिलीज हो रही है."
View this post on Instagram
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)
रणबीर कपूर का क्लीन-शेव लुक
रणबीर कपूर क्लीन-शेव लुक में इवेंट में पहुंचे और कैमरे के सामने मुस्कुराते नजर आए. उन्होंने आमिर और फिल्म की पूरी टीम के साथ पोज भी दिया. उनके लुक ने फैंस के बीच एक अलग ही चर्चा छेड़ दी.
#RanbirKapoor attended a musical night hosted by #AamirKhan at his home with all the debutant cast of #SitaareZameenPar before its release. The director RS Prasanna & composer trio Shankar-Ehsaan-Loy were there too. Kapil Sharma joined later also.pic.twitter.com/KTCX0JIXJ6
— Raymond. (@rayfilm) June 6, 2025
इवेंट की सबसे सरप्राइजिंग एंट्री रही क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर की. आमिर ने उन्हें और उनकी पत्नी अंजली को गर्मजोशी से रिसीव किया. जैसे ही सचिन कमरे में आए, माहौल तालियों और जयकारों से गूंज उठा. उन्होंने फिल्म की कास्ट से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं.
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
'सितारे जमीन पर' आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है और इसका निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा के साथ 10 नए चेहरे नजर आएंगे. ये फिल्म स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन्स' की हिंदी रीमेक है.
20 जून को होगी फिल्म रिलीज
'सितारे जमीन पर' 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी बल्कि एक प्रेरणादायक कहानी को भी सामने लाएगी, जिसमें दिव्यांग बच्चों के टैलेंट और जज्बे को दिखाया जाएगा.
संबंधित ख़बरें
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
