अगर दिन की शुरुआत हेल्दी आदतों से हो तो पूरा दिन न सिर्फ एनर्जेटिक बल्कि त्वचा भी चमकदार दिखती है. हमारी परंपराओं में तुलसी को हमेशा से आयुर्वेदिक औषधि माना गया है. खासतौर पर सुबह खाली पेट तुलसी का पानी पीना शरीर और त्वचा दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है.
तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं. ये शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और खून को शुद्ध बनाते हैं. जब ब्लड प्योर होता है तो चेहरे की रंगत अपने आप निखर उठती है.
जिन लोगों को बार-बार एक्ने या पिंपल्स की समस्या होती है, उनके लिए तुलसी का पानी किसी प्राकृतिक दवा से कम नहीं है. यह बैक्टीरिया को खत्म करता है और त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को धीरे-धीरे हल्का करता है.
तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को रिपेयर करते हैं और नई कोशिकाओं का निर्माण बढ़ाते हैं. इसका असर चेहरे पर नेचुरल ग्लो और ब्राइटनेस के रूप में दिखता है.
सुबह तुलसी का पानी पीने से शरीर में हाइड्रेशन लेवल सही रहता है. इससे स्किन दिनभर फ्रेश और मॉइस्चराइज्ड रहती है, और डिहाइड्रेशन से होने वाली रूखापन की समस्या नहीं होती.
तुलसी के पत्तों में मौजूद विटामिन C और अन्य पोषक तत्व उम्र के साथ आने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं. यह स्किन को लंबे समय तक जवान और चमकदार बनाए रखते हैं.
4–5 ताजे तुलसी के पत्ते लें.
एक गिलास गुनगुने पानी में डालकर रातभर भिगो दें.
सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पिएं.
सुबह-सुबह तुलसी का पानी पीना त्वचा के लिए किसी नेचुरल ब्यूटी टॉनिक से कम नहीं है. यह न सिर्फ चेहरे की चमक और हेल्दी ग्लो बनाए रखता है, बल्कि पूरे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है.