फोन में फ्लाइट मोड लगाने के शानदार फायदे, 4 तो बच्चों के लिए भी कमाल

फ्लाइट मोड सिर्फ हवाई यात्रा के लिए नहीं, बल्कि बैटरी बचाने, फोन जल्दी चार्ज करने, डिजिटल डिटॉक्स और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए भी बेहद फायदेमंद फीचर है.

feature

जब भी हम फ्लाइट में चढ़ते हैं, तो सबसे पहले फ्लाइट अटेंडेंट हमसे कहते हैं – “फोन को फ्लाइट मोड पर कर लीजिए.” लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लाइट मोड सिर्फ उड़ान के दौरान ही क्यों इस्तेमाल किया जाए? असल में, फ्लाइट मोड के कई ऐसे फायदे हैं जो फ्लाइट से बाहर भी आपकी जिंदगी आसान बना सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसे-

बैटरी बचाने का आसान तरीका

जब आपका फोन नेटवर्क ढूंढता रहता है, तो वह लगातार बैकग्राउंड में काम करता है. इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है. लेकिन जैसे ही आप फ्लाइट मोड ऑन करते हैं, नेटवर्क, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी सभी कनेक्टिविटी बंद हो जाती हैं.

इससे फोन की बैटरी पर लोड कम हो जाता है और यह लंबे समय तक चलती है. खासतौर पर जब आप कहीं बाहर हों और चार्जिंग का ऑप्शन न हो, तो यह फीचर बेहद काम आता है.

फोन की चार्जिंग स्पीड बढ़ाएं

क्या आपका फोन धीरे-धीरे चार्ज होता है? तो अगली बार जब फोन चार्ज करें, तो फ्लाइट मोड ऑन करके देखें. इस मोड में नेटवर्क-संबंधित सभी प्रोसेसेज बंद हो जाती हैं, जिससे फोन चार्जिंग के दौरान "कम काम" करता है और इसलिए जल्दी चार्ज हो जाता है. यह एक सिंपल ट्रिक है जो समय की बचत करती है.

डिजिटल डिटॉक्स का बेहतरीन तरीका

आज के समय में सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, कॉल्स और मैसेजेस से ब्रेक लेना आसान नहीं होता. अगर आप कुछ समय के लिए खुद को फोन से दूर करना चाहते हैं, तो फ्लाइट मोड एक डिजिटल डिटॉक्स टूल बन सकता है.

इससे आप बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के पढ़ाई, मेडिटेशन या आराम पर फोकस कर सकते हैं. साथ ही, आपको कोई कॉल या नोटिफिकेशन भी परेशान नहीं करेगा.

बच्चों के लिए सेफ मोड

बच्चे अक्सर फोन से खेलना चाहते हैं, लेकिन यह माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन सकता है. ऐसे में फ्लाइट मोड एक बेहतरीन उपाय है.

फोन को फ्लाइट मोड पर डालकर बच्चों को दें, तो न वे गलती से कॉल कर सकते हैं, न ही इंटरनेट ब्राउजिंग. इससे न केवल आपकी टेंशन कम होगी, बल्कि बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे.