IND vs PAK Live: टकराव का आज महा मुकाबला! किसके सर सजेगा Asia Cup का ताज, देखें

Ind vs Pak Live Score: भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप फाइनल में आमने-सामने. भारत की नजर नौवीं ट्रॉफी पर, पाकिस्तान तीसरी बार खिताब जीतने को तैयार. दुबई में LIVE मुकाबला, युवा बल्लेबाज और स्टार गेंदबाजों की होगी टक्कर.

feature

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप फाइनल में पहली बार आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम नौवीं बार एशिया का खिताब जीतने की कोशिश में है, जबकि पाकिस्तान तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब बस कुछ ही घंटों में मुकाबला शुरू होगा.

टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी युवा ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर है. अभिषेक ने लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक है. गिल भी फॉर्म में लौट आए हैं और टीम की मजबूत शुरुआत में योगदान देंगे.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने भारत को 147 रनों का दिया लक्ष्य

पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 147 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया. अपनी पूरी पारी में पाकिस्तान टीम लड़खड़ाती रही और 19.1 ओवर में पूरी तरह ढेर हो गई, अंतिम स्कोर 146/10 रहा. भारतीय गेंदबाजों की धाकड़ गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की पूरी बैटिंग लाइनअप फेल हो गई.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने एक के बाद एक विकेट गंवाए

पाकिस्तान की पारी पूरी तरह संकट में है. टीम ने एक के बाद एक अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर 134/8 हो गया है. कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके. उन्होंने शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को पवेलियन भेजा. भारत की स्पिन तिकड़ी ने मैच में शानदार वापसी कर पाकिस्तान की बैटिंग ध्वस्त कर दी है.

IND vs PAK Live Score: 22 गेंदों में पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवाए

भारतीय स्पिन तिकड़ी वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को लगातार झकझोरा. सिर्फ 22 गेंदों में पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवा दिए. इस दौरान कप्तान सलमान आगा भी आउट हो गए. अब पाकिस्तान की टीम 134 रन पर 6 विकेट खो चुकी है और भारतीय गेंदबाजों ने मुकाबले में जोरदार वापसी कर दी है.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

दुबई फाइनल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी रखा. पाकिस्तान की आधी टीम अब तक पवेलियन लौट चुकी है. 16वें ओवर में अक्षर पटेल ने हुसैन तलत (1) को आउट किया. तलत लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद हवा में गई और विकेटकीपर संजू सैमसन ने आसानी से कैच पकड़ लिया.

IND vs PAK Live Score: 8 गेंदों के भीतर भारतीय टीम ने 3 विकेट गिराए

भारतीय गेंदबाजों ने मैच में जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान की पारी को प्रभावित किया. आठ गेंदों के भीतर टीम ने तीन विकेट गिरा दिए. फखर जमां 35 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए और उनका अर्धशतक चूक गया. उनका कैच कुलदीप यादव ने वरुण चक्रवर्ती के हाथों से लिया.

IND vs PAK Live Score: भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी!

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान की पारी को झकझोर दिया है. पांच गेंदों के अंदर पाकिस्तान ने दो विकेट गंवा दिए. कुलदीप यादव के बाद अक्षर पटेल ने मोहम्मद हैरिस को केवल 0 रन पर पवेलियन भेजा. इसके साथ ही पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 118 रन हो गया है.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार

पाकिस्तान ने 12 ओवर के बाद शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर 100 के पार कर लिया है. इस समय उनका स्कोर 105/1 है. भारतीय गेंदबाज तिलक वर्मा ने अपने स्पेल के पहले ओवर में 9 रन दिए. फखर जमां ने एक चौका जड़ते हुए 33 रन पूरे किए, जबकि सईम अयूब 13 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर रही है.

IND vs PAK Live Score: ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 11 रन खर्च किए

11वें ओवर में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 11 रन खर्च किए. साहिबजादा फरहान के आउट होने के बाद पाकिस्तान की बैटिंग में सईम अयूब क्रीज पर आए और उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत दो चौकों के साथ की. वर्तमान समय में सईम 11 रन पर हैं, जबकि फखर जमां 26 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट खोया

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट खो दिया है. साहिबजादा फरहान 38 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. उनका कैच तिलक वर्मा के हाथों में गया, जिसे वरुण चक्रवर्ती ने बाउंड्री के पास पकड़वाया. इस आउट के साथ पाकिस्तान का स्कोर 84/1 हो गया और भारत को पहली सफलता मिल गई.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 77/0

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है. उनके साथ फखर जमां क्रीज पर टिके हुए हैं और दोनों ओपनर्स ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है. नौवें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 77 रन हो चुका है, जिससे भारत के लिए दबाव बढ़ गया है.

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने 50 रन की साझेदारी की पूरी

पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में मजबूत शुरुआत करते हुए ओपनिंग जोड़ी के दम पर 7 ओवर में बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए हैं. इस दौरान फरहान और फखर जमां की जोड़ी ने 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली. कुलदीप यादव के पहले ओवर में फरहान ने आखिरी गेंद पर शानदार पुल शॉट लगाते हुए छक्का जड़ा. इस समय फरहान 40 रन पर धमाकेदार खेल दिखा रहे हैं, जबकि फखर 14 रन पर टिके हुए हैं.

IND vs PAK Live Score: तीन ओवर के बाद स्कोर 19/0

दुबई में खेले जा रहे फाइनल में पाकिस्तान ने मजबूत शुरुआत की है. तीन ओवर के बाद स्कोर 19/0 रहा, जहां शिवम दुबे ने अपने दूसरे ओवर में 8 रन दिए. फखर जमां ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर लय पकड़ने की कोशिश की. चौथे ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए 32 रन हो गया है. इस समय फरहान 12 और फखर 6 रन पर नाबाद

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने पारी की शुरुआत की

दुबई में शुरू हुए एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान ने पारी की शुरुआत फखर जमां और साहिबजादा फरहान की ओपनिंग जोड़ी के साथ की है. भारत की तरफ से गेंदबाजी का आगाज शिवम दुबे ने किया, जिन्होंने मैच का पहला ओवर फेंकते हुए टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलाने का प्रयास किया.