भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ में मचाया धमाल, आकृति नेगी संग डांस देख दंग रह गए फैंस

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपने गाने पर आकृति नेगी संग डांस कर धूम मचाई. वीडियो वायरल, फैंस उनकी जोड़ी और एंटरटेनमेंट से खूब खुश नजर आए.

feature

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह जहां भी जाते हैं, अपने अलग अंदाज और ऊर्जावान परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. यही कारण है कि इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भी उनकी मौजूदगी हर एपिसोड को खास बना रही है. कभी अपने मजाकिया अंदाज से तो कभी अपने गानों से पवन सिंह शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहे हैं.

शो का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह को उनके ही सुपरहिट भोजपुरी गाने ‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पर डांस करते देखा गया. खास बात यह रही कि इस डांस में उनके साथ कंटेस्टेंट आकृति नेगी भी शामिल रहीं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि बाकी कंटेस्टेंट्स भी अपनी जगह से उठकर डांस करने लगे. वहीं, कुछ प्रतिभागी पवन और आकृति की नजदीकियों को देखकर हैरान भी रह गए.

एमएक्स प्लेयर पर वायरल हुआ वीडियो

एमएक्स प्लेयर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया था. इसके कैप्शन में लिखा गया – “एक तरफ एंटरटेनमेंट, दूसरी तरफ डर का माहौल… पहला पावरप्ले होगा धमाकेदार अशनीर ग्रोवर के साथ.” इस पोस्ट के बाद शो को लेकर उत्साह और बढ़ गया है. बिलकुल वैसे ही जैसे बिग बॉस में सलमान खान वीकेंड पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं, वैसे ही ‘राइज एंड फॉल’ में संडे एपिसोड्स में होस्ट अशनीर ग्रोवर अपनी दमदार एंट्री के साथ नजर आते हैं.

भोजपुरी स्टार का बढ़ता प्रभाव

यह पहली बार नहीं है जब किसी हिंदी रियलिटी शो में भोजपुरी स्टार इस तरह छा गए हों. लेकिन ‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह की लोकप्रियता हर दिन नई ऊंचाइयां छू रही है. चाहे उनका एटीट्यूड हो, गाने हों या फिर डांस – दर्शक उनकी मौजूदगी से काफी खुश नजर आ रहे हैं.


गाने की खासियत और लोकप्रियता

‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ गाना साल 2023 में रिलीज हुआ था. इस एल्बम सॉन्ग को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी थी, जबकि स्क्रीन पर पवन सिंह के साथ अश्वनी सिंह नजर आए थे. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया था. रिलीज के बाद से ही यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच खूब चला.

‘राइज एंड फॉल’ का यह प्रोमो इस बात का सबूत है कि भोजपुरी इंडस्ट्री का जलवा केवल फिल्मों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब हिंदी रियलिटी शोज में भी छा रहा है. पवन सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जहां वह होते हैं, वहां एंटरटेनमेंट का लेवल खुद-ब-खुद बढ़ जाता है.