रेखा इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस और हमेशा से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली स्टार हैं. 10 अक्टूबर को उनका बर्थडे आता है और इस मौके पर उनकी जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल पर नजर डालना भी दिलचस्प होता है. रेखा अपनी खूबसूरती, स्टाइल और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं और आज भी उनके फैंस उनकी हर फोटो, वीडियो और फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
रेखा की संपत्ति का अंदाजा उनके लग्जरी लाइफस्टाइल से लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है. रेखा को महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास ऑडी A8, मर्सिडीज बेंज S क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और BMW जैसी गाड़ियां हैं. इन गाड़ियों में घूमते हुए रेखा की शाही अंदाज का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
रेखा मुंबई के बांद्रा में अपने आलीशान बंगले में रहती हैं, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास खूबसूरत कांजीवरम साड़ियां और महंगी ज्वेलरी भी है. फिल्मों में भले ही उनका सक्रिय काम कम हो गया हो, लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट, इवेंट्स और शोज़ के जरिए रेखा सालाना करोड़ों रुपये कमाती हैं.
रेखा ने अपने करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दी हैं. उनकी बोल्ड परफॉर्मेंस, क्लासिकल डांस और इंटेंस एक्टिंग आज भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. उनकी चर्चित फिल्मों में खून भरी मांग, सिलसिला, कोई मिल गया, जुवैदा, घर, बीवी हो तो ऐसी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, लज्जा, मिस्टर नटवरलाल, अपना बना लो, आंचल, उमराव जान जैसी फिल्में शामिल हैं.
रेखा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. वह सिंगल हैं, लेकिन फिर भी सिंदूर लगाती हैं. उनके अफेयर की खबरें हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, खासकर अमिताभ बच्चन के साथ उनके संबंधों की.
रेखा न केवल बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टार हैं, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और संपत्ति भी उन्हें अलग ही पहचान देती है. उनकी स्टाइल, ग्लैमर और फिल्मों की विरासत आने वाली पीढ़ियों तक याद रहेगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
