Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Day 1: कपिल शर्मा अपनी चौथी बॉलीवुड फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के साथ 12 दिसंबर को सिनेमाहॉल में आए हैं. ये फिल्म उनकी 2015 में आई डेब्यू फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है. पहली फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब सभी की निगाहें इस नए सीक्वल पर लगी हुई हैं. खासकर इस समय जब बॉक्स ऑफिस पर दूसरी बड़ी फिल्म 'धुरंधर' भी चल रही है.
फिल्म ने ओपनिंग डे पर शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 1.03 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक 7:05 बजे तक के हैं. ध्यान रहे कि ये शुरुआती डेटा है और फाइनल कमाई इससे अलग हो सकती है.
वहीं, कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म आज 1.5 से 2.5 करोड़ रुपये तक कलेक्शन कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ये उम्मीद पूरी कर पाएगी या इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
View this post on Instagram
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)
पहले की फिल्मों से तुलना
कपिल शर्मा ने अब तक कुल तीन फिल्में की हैं:
किस किसको प्यार करूं (2015) – 10.20 करोड़ फिरंगी – 2.10 करोड़ ज्विगाटो – 43 लाख
इनमें पहली फिल्म सबसे सफल रही थी. नई फिल्म अभी पहले फिल्म की सफलता तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि, फाइनल आंकड़े आने के बाद यह देखना होगा कि 'किस किसको प्यार करूं 2' अपने पिछले प्रोजेक्ट्स से कितनी आगे निकल पाती है.
फिल्म की कहानी और कास्ट
फिल्म अनुकल्प गोस्वामी द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें कपिल शर्मा के साथ तीन अभिनेत्रियां हैं – आयशा खान, त्रिधा चौधरी और पारुल गुलाटी. साथ ही फिल्म में मनजोत सिंह और विपिन शर्मा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में जान डाल दी है.
संबंधित ख़बरें
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
