असम से एक चौंकाने वाला और मजेदार मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला तलाक और आज़ादी के जश्न से जुड़ा है, लेकिन तरीका इतना अनोखा है कि लोग इसे देखकर चौंक भी रहे हैं और हंस भी रहे हैं.
यह मामला असम के नलबाड़ी जिले का है, जहां रहने वाले मानिक अली नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से तलाक के बाद एक ऐसा जश्न मनाया, जिसे शायद ही किसी ने पहले कभी देखा या सुना हो. मानिक ने पत्नी से अलग होने की खुशी में चार बाल्टी दूध से नहाकर अपनी “आज़ादी” का जश्न मनाया.
मानिक का आरोप है कि उसकी पत्नी कई बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. परिवार की शांति बनाए रखने के लिए वह बार-बार चुप रहा, लेकिन आखिरकार तलाक के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. जब वकील ने उसे बताया कि तलाक फाइनल हो गया है, तो मानिक ने खुलेआम दूध से स्नान किया और इस पल को कैमरे में कैद भी किया.
Divorce brings relief!
— Men Helpline (@menhelpline) July 13, 2025
Happiness of this Assam man after divorce is priceless.
He finally free from harassment & cruelty by his cruel wife!
There is no #justiceformen? Laws prioritize #WomenRights, leaving men & families to face the atrocities #GenderBias #MensRights
This… pic.twitter.com/LLLyanj83V
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मानिक अपने घर के बाहर प्लास्टिक शीट पर खड़ा है और उसके पास चार बाल्टी दूध रखी हैं. वह एक-एक कर दूध अपने ऊपर उड़ेलते हुए कहता है, “मैं आज़ाद हूं!”
मानिक वीडियो में यह भी कहता नजर आ रहा है कि अब वह पहले से कहीं ज्यादा खुश है, क्योंकि उसे अब अपनी पत्नी की बेवफाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच ये एक मजेदार बहस का विषय बन गया है. किसी ने इसे "स्वतंत्रता का सच्चा जश्न" बताया, तो किसी ने कहा "इतना ओवरड्रामा ज़रूरी था क्या?" कुछ लोग मानिक को अपना “हीरो” बता रहे हैं तो कुछ ने दूध बर्बादी पर सवाल उठाए हैं.