Punjab News: जालंधर में शिरोमणि अकाली दल की शहरी इकाई में भीतरूनी झगड़ा सामने आया है। पार्टी ने जब जिला प्रधान की नियुक्ति की, तो कई पुराने और मेहनती नेताओं को नजरअंदाज कर दिया गया। इसी बात से नाराज़ होकर करीब 90% नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया।
इस विरोध में पार्टी के जिला, सर्कल और विंग स्तर के नेता शामिल हैं — जैसे बीसी विंग, एससी विंग, युवा नेता, महिला नेता और कई पूर्व पार्षद। इन सभी का आरोप है कि पार्टी में अब स्वार्थी और दल-बदलू नेताओं को तरजीह दी जा रही है, जबकि पुराने वफादार कार्यकर्ताओं को नज़रअंदाज किया जा रहा है।
150 से ज्यादा नेताओं ने इस्तीफा दिया है, जिनमें प्रमुख नाम हैं – रणजीत सिंह राणा, परमजीत सिंह रेरू, हरिंदर ढींढसा, सतिंदर सिंह पीता और भजन लाल चोपड़ा। महिला नेताओं में भी बलविंदर कौर लुथरा, सतनाम कौर, लखविंदर कौर और रीता चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं।
इस सामूहिक इस्तीफे ने पार्टी के जिला संगठन को हिला कर रख दिया है, और अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे क्या होगा।
Copyright © 2025 The Samachaar
