गाजा पट्टी में जारी युद्ध ने वहां के लोगों की ज़िंदगी को पूरी तरह बदल दिया है. एक समय बच्चों की खुशी का छोटा सा जरिया रहे पारले-जी बिस्किट, आज वहां लग्ज़री आइटम बन गए हैं. एक वायरल वीडियो में एक पिता अपने बच्चे को पारले-जी का पैकेट देते दिख रहा है, जिसकी कीमत गाज़ा में अब करीब 2342 रुपये तक पहुंच चुकी है. भारत में जहां यह बिस्किट सिर्फ 5 रुपये में मिल जाता है, वहीं गाज़ा में वही पैकेट 500 गुना ज्यादा महंगा हो चुका है.
वीडियो पोस्ट करने वाले मोहम्मद जावेद ने लिखा, “लंबे इंतजार के बाद मैंने अपने बेटे को उसका पसंदीदा बिस्किट दिला ही दिया, चाहे कीमत कुछ भी हो.” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और लोगों के दिलों को छू गई. इसमें एक मासूम बच्चे की मुस्कान और एक पिता की मजबूरी साफ दिख रही थी.
After a long wait, I finally got Ravif her favorite biscuits today. Even though the price jumped from €1.5 to over €24, I just couldn’t deny Rafif her favorite treat. pic.twitter.com/O1dbfWHVTF
— Mohammed jawad ???????? (@Mo7ammed_jawad6) June 1, 2025
गाजा में हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि हर रोज़ की जरूरत की चीजें—जैसे आटा और चीनी—भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं. आटा ₹42,000 प्रति क्विंटल और चीनी ₹900 प्रति किलो में बिक रही है. स्थानीय लोग बताते हैं कि राहत सामग्री का एक बड़ा हिस्सा आतंकियों के हाथों लुट जाता है और बाद में वही सामान ब्लैक में बेचा जाता है.
गाज़ा में अब बमों से ज्यादा मौतें भूख से हो रही हैं. यूएन की रिपोर्ट कहती है कि यहां कुपोषण से जूझ रहे बच्चों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है. बकरीद पर लोगों ने खंडहरों के बीच नमाज पढ़ी और इजराइल से शांति की दुआ की.
लोगों ने पारले जैसी भारतीय कंपनियों और भारत सरकार से अपील की है कि वे गाजा के लिए मदद भेजें. हालांकि चिंता यह है कि क्या वो मदद सही हाथों में पहुंचेगी?
Copyright © 2025 The Samachaar
