मोबाइल टेक्नोलॉजी में जहां परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी पर फोकस रहता है, वहीं अब बैटरी कैपेसिटी को लेकर भी कंपनियों में होड़ लग गई है. इसी कड़ी में Oukitel ने अपना नया स्मार्टफोन Oukitel WP55 Pro लॉन्च कर दिया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी 11000mAh की विशाल बैटरी. एक बार चार्ज करने पर यह फोन 77 घंटे का टॉकटाइम और 1375 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करता है.
Oukitel WP55 Pro को खासतौर पर रग्ड यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मजबूत 6.58 इंच Full HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Reinforced प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिससे यह ट्रेकिंग, फील्डवर्क या किसी भी टफ एनवायरनमेंट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. फोन IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, यानी यह पानी, धूल और झटकों से पूरी तरह सुरक्षित है.
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6nm तकनीक पर तैयार किया गया है. इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है. RAM को डायनामिक मेमोरी टेक्नोलॉजी से बढ़ाकर 48GB तक किया जा सकता है, जो इसे मल्टीटास्किंग का मास्टर बना देता है. फोन Android 15 पर आधारित है.
Oukitel WP55 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें शामिल हैं – 108MP मेन लेंस, 8MP नाइट विजन कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस. फ्रंट में 32MP कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार काम करता है. नाइट विजन की मदद से यह फोन अंधेरे में भी क्लियर फोटो लेने में सक्षम है.
यह स्मार्टफोन फिलहाल UK में 329 यूरो (लगभग ₹38,198) में लॉन्च किया गया है और Amazon UK पर उपलब्ध है. हालांकि Oukitel भारत में फोन नहीं बेचती, लेकिन इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स देखकर लगता है कि अब भारत में भी जल्द ही ऐसी भारी बैटरी वाले फोन आम हो सकते हैं.
अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो पावर, परफॉर्मेंस और मजबूती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हो – तो Oukitel WP55 Pro जैसा फोन आपकी चॉइस बन सकता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
