मोटोरोला भारत में एक और मिड-रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 60 लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि कंपनी ने अपने X अकाउंट के जरिए कर दी है. यह स्मार्टफोन 10 जून 2025 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. खास बात यह है कि फोन को “A camera as edgy as you are” टैगलाइन के साथ टीज़ किया गया है, जिससे इसके बेहतरीन कैमरा क्वालिटी की झलक मिलती है. डिवाइस के टीजर में इसका फ्रंट और बैक लुक दोनों सामने आ चुके हैं और माना जा रहा है कि यह Edge 60 सीरीज़ का ही एक नया एडवांस वर्जन होगा.
Motorola Edge 60 को दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा, ‘Pantone Gibraltar Sea’ और ‘Pantone Shamrock’. इसका क्वाड-कर्ल्ड डिज़ाइन न सिर्फ देखने में प्रीमियम है बल्कि यह हाथ में पकड़ने में भी बेहद आरामदायक होगा. यह फोन Edge 60 Fusion का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो कैमरा की क्वालिटी को और बेहतर बनाया गया है.
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. डिस्प्ले को Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन भी मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है, जो हैवी मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए सक्षम होगा. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है.
Motorola Edge 60 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मुख्य सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस भी शामिल होंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. बैटरी की बात करें तो यह फोन 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा, जो 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा.
Motorola Edge 60 की कीमत भारत में लगभग ₹22,999 हो सकती है. यह स्मार्टफोन Flipkart और Motorola की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च के तुरंत बाद इसकी सेल शुरू होने की पूरी संभावना है.
अगर आप एक प्रीमियम लुक, पावरफुल परफॉर्मेंस और बजट कीमत वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Motorola Edge 60 आपके लिए एक दमदार विकल्प बन सकता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
