Border 2 Teaser Launch: बॉलीवुड की सबसे प्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर मुंबई में लॉन्च कर दिया गया. इस इवेंट में एक्टर सनी देओल भी मौजूद थे. ये सनी देओल के लिए खास था, क्योंकि पापा धर्मेंद्र के निधन के बाद ये उनका पहला पब्लिक इवेंट था. इवेंट के दौरान सनी देओल काफी इमोशनल नजर आए.
टीजर लॉन्च पर वरुण धवन, अहान शेट्टी और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद थी. इस मौके पर कलाकारों ने फिल्म और शूटिंग के दौरान हुई कुछ खास बातें साझा कीं.
वरुण धवन ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार सनी देओल के साथ काम किया, तो उन्हें बहुत नर्वस महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि सनी देओल के साथ काम करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा था. इस इमोशनल पल में वरुण ने सनी देओल के पैर छुए और सनी ने उन्हें गले लगा लिया.
वरुण ने आगे बताया कि सनी देओल शूटिंग से चार दिन पहले सेट पर आ गए थे. उन्होंने शांति से बैठकर शूटिंग देखी और कलाकारों को आरामदायक महसूस कराया. वरुण ने कहा कि ये देखकर उन्हें सच्ची प्रेरणा मिली.
वरुण धवन ने साझा किया कि सनी देओल उनके बचपन के हीरो हैं. जब उन्होंने पहला सीन शूट किया और सनी देओल ने उनके कैरेक्टर का नाम लिया, तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह सच में उनके सामने हैं. वरुण ने कहा कि उनके लिए यह पल बहुत खास और भावनात्मक था.
उन्होंने यह भी याद किया कि उन्होंने पहली 'बॉर्डर' फिल्म कई बार चंदन सिनेमा में देखी थी. आज उसी सनी देओल के सामने काम करना उनके लिए एक बड़ा अनुभव था.
वरुण धवन ने अपने किरदार के बारे में कहा कि वह एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं. उनका किरदार मेजर होशियार सिंह दहिया, परमवीर चक्र विजेता, का है. वरुण ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है और उन्हें उम्मीद है कि फिल्म देखने वाले दर्शक और परिवार इसे पसंद करेंगे. इसके अलावा वह चाहते हैं कि इस फिल्म को देखकर बच्चे और जवान भी देश की सेना में शामिल होने की प्रेरणा लें.
टीजर में फिल्म की कहानी की झलक दिखाई गई है. यह भारत-पाक युद्ध 1971 की पृष्ठभूमि पर आधारित है. टीजर में शकरगढ़ सेक्टर में धमाके, श्रीनगर के आईएएफ बेस पर घायल जवान और उत्तरी अरब सागर में नेवी की कार्रवाई जैसी रोमांचक घटनाएं दिखाई गई हैं.
'बॉर्डर 2' के निर्देशक अनुराग सिंह हैं, जिन्होंने पहले 'केसरी' जैसी फिल्में बनाई हैं. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में थे. इस बार भी सनी देओल लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
