देशभर में इस समय मानसून का दौर जारी है. कहीं बारिश राहत बनकर आई है, तो कहीं आफत. कई राज्यों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. सड़कों का हाल ऐसा है कि हर गली-मोहल्ला किसी छोटे तालाब जैसा नजर आ रहा है. ऐसे में रोज़मर्रा की ज़िंदगी जीना तक मुश्किल हो गया है, और सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस सबके बीच सोशल मीडिया पर बारिश के मौसम में लोगों के संघर्ष के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खास तौर पर खींचा है जिसमें एक लड़की अपनी जिद के चलते सड़क पर पानी में स्कूटी समेत गिर जाती है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और लड़की पानी से भरी सड़क पर स्कूटी समेत फंसे हुए हैं. लड़का बार-बार कोशिश करता है कि किसी तरह स्कूटी को बाहर निकाले, लेकिन गाड़ी टस से मस नहीं होती. वहीं लड़की, जो आराम से स्कूटी पर बैठी है, नीचे उतरने की बिल्कुल कोशिश नहीं करती.
काफी देर तक मेहनत करने के बाद जब लड़का थक जाता है तो वह गुस्से में स्कूटी को छोड़ देता है. अगले ही पल स्कूटी का बैलेंस बिगड़ता है और लड़की सीधे पानी में धड़ाम से गिर जाती है. यह नज़ारा किसी राहगीर के कैमरे में कैद हो गया, और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
A post shared by Fuddu Sperm️ (@fuddu_sperm)
सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
यह वीडियो @fuddu\_sperm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं. यूज़र्स के फनी कमेंट्स की भी भरमार है. किसी ने लिखा, "पापा की परी अब जलपरी बन गई," तो किसी ने मज़ाक में कहा, "ब्रेकअप से पहले का सीन है ये!" एक और यूज़र ने चुटकी ली, "भाई जानबूझ कर नहीं गिराया, हाथ फिसल गया होगा."
ये वीडियो न सिर्फ एक हास्यजनक पल को दिखाता है, बल्कि ये भी बताता है कि बारिश में सड़क पर चलने में कितनी सतर्कता जरूरी है वरना एक छोटी सी जिद भारी पड़ सकती है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
