देशभर में इस समय मानसून का दौर जारी है. कहीं बारिश राहत बनकर आई है, तो कहीं आफत. कई राज्यों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. सड़कों का हाल ऐसा है कि हर गली-मोहल्ला किसी छोटे तालाब जैसा नजर आ रहा है. ऐसे में रोज़मर्रा की ज़िंदगी जीना तक मुश्किल हो गया है, और सड़क हादसों का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस सबके बीच सोशल मीडिया पर बारिश के मौसम में लोगों के संघर्ष के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खास तौर पर खींचा है जिसमें एक लड़की अपनी जिद के चलते सड़क पर पानी में स्कूटी समेत गिर जाती है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और लड़की पानी से भरी सड़क पर स्कूटी समेत फंसे हुए हैं. लड़का बार-बार कोशिश करता है कि किसी तरह स्कूटी को बाहर निकाले, लेकिन गाड़ी टस से मस नहीं होती. वहीं लड़की, जो आराम से स्कूटी पर बैठी है, नीचे उतरने की बिल्कुल कोशिश नहीं करती.
काफी देर तक मेहनत करने के बाद जब लड़का थक जाता है तो वह गुस्से में स्कूटी को छोड़ देता है. अगले ही पल स्कूटी का बैलेंस बिगड़ता है और लड़की सीधे पानी में धड़ाम से गिर जाती है. यह नज़ारा किसी राहगीर के कैमरे में कैद हो गया, और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.