राजधानी कोलकाता के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) जोका परिसर में एक युवती से कथित दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में कसबा के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप की वारदात को लेकर राज्यभर में गुस्सा और विरोध देखा जा रहा है. अब जोका कैंपस की यह घटना फिर से राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है.
घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. हरिदेवपुर थाना पुलिस ने इस मामले में IIM जोका के द्वितीय वर्ष के छात्र परमानंद को गिरफ्तार किया है. आरोपी अन्य राज्य का निवासी है और IIM के बॉयज़ हॉस्टल में रह रहा था.
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी सोशल मीडिया के ज़रिए एक युवक से बातचीत हुई थी जो बाद में बिगड़ गई। इसके बाद उसने IIM में पढ़ने वाले एक परिचित छात्र से सलाह ली जिसने उसे कैंपस बुलाया. युवती जब IIM जोका के बॉयज़ हॉस्टल पहुंची, तो वहां विज़िटर रजिस्टर में उसका नाम दर्ज नहीं किया गया.
शिकायत के मुताबिक, आरोपी छात्र ने युवती को पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक दिया। कुछ ही समय में वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो उसने खुद को आरोपी के पास संदिग्ध अवस्था में पाया. किसी तरह से बाहर निकलने के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत मिलते ही हरिदेवपुर थाना पुलिस हरकत में आई और उसी रात हॉस्टल में छापेमारी कर आरोपी छात्र परमानंद को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई है. इस घटना से IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की छवि पर गहरा आघात पहुंचा है. इससे पहले भी शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति से राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है.