पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब अफगानिस्तान में संकट आया था तो भारत सरकार ने तुरंत वहां मदद भेज दी थी। लेकिन पंजाब को बाढ़ राहत के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपये के पैकेज का अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला। मान ने सवाल उठाया कि आखिर पंजाब के साथ यह भेदभाव क्यों हो रहा है?
सीएम ने कहा, “अफगानिस्तान में आफत आई तो एक मिनट में पैसा भेज दिया गया। पंजाब पर आफत आई तो पीएम मोदी आए, घोषणा की और 1600 करोड़ का पैकेज बताया। लेकिन हमें अब तक कुछ नहीं मिला। हम इंतजार कर रहे हैं। आखिर पंजाब से इतनी दुश्मनी क्यों?”
भारत-पाकिस्तान मैच पर भी साधा निशाना
मान ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते”, लेकिन कल भारत की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला। उन्होंने सवाल किया कि अगर इतना विरोध है तो फिर मैच खेलने की जरूरत ही क्यों थी?
मान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि टीमें मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलती हैं, इसलिए खेलना जरूरी है। लेकिन अतीत में ऐसे टूर्नामेंट का बहिष्कार भी हुआ है, तो फिर इस बार मजबूरी क्यों?
पाकिस्तान को मिलने वाला पैसा बना चिंता का कारण
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत-पाक मैच से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी पैसा मिलता है। वह पैसा आगे जाकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल हो सकता है। मान ने आरोप लगाया कि यह पैसा पाकिस्तान ड्रग्स और हथियार खरीदने में खर्च करता है और फिर इन्हें भारत भेजता है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान से मैच खेलना ही है, तो फिर श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब जाने में समस्या क्यों होती है?
Copyright © 2025 The Samachaar
