भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर, 2025 को खेले गए एशिया कप फाइनल में दर्शकों को क्रिकेट का शानदार रोमांच देखने को मिला. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. हालांकि फाइनल के प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, लेकिन इस जीत का मोल बीसीसीआई ने प्राइज मनी के रूप में 21 करोड़ रुपये देकर चुकाया.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के लिए 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जा रही है. फाइनल में टीम इंडिया ने कोई मैच नहीं हारा और शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. यह पुरस्कार खिलाड़ियों की मेहनत और परफॉर्मेंस का सम्मान है.
Winning moment for Team India! ????????✨
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 28, 2025
Beating Pakistan 3 times in a tournament & becoming 9-time Asia Cup champions is not everyone cup of tea????#AsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/g8Z45AX0MA
हालांकि टीम इंडिया ने ट्रॉफी नहीं ली, लेकिन खेल का जश्न पूरी तरह जीवंत रहा. कप्तान सूर्यकुमार यादव और सभी खिलाड़ियों ने हाथों में ट्रॉफी लेने की एक्टिंग की और हाथ हवा में उठाकर जीत का आनंद मनाया. टीम के सेलिब्रेशन की फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर की गई, जिसमें ट्रॉफी को डिजिटल रूप से एडिट करके दिखाया गया.
Special win, special team ???????????? Every effort, every moment counted. Grateful to be part of this unit. The ASIA CUP CHAMPIONS ???? pic.twitter.com/1DcubDyLAq
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 28, 2025
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन किया और बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट जीत लिया. इस जीत ने न केवल भारत के क्रिकेट इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ी, बल्कि खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए भी गर्व का पल साबित हुआ. बीसीसीआई की प्राइज मनी ने खिलाड़ियों की मेहनत को सही मायनों में सम्मानित किया.
एशिया कप 2025 की जीत टीम इंडिया के लिए गर्व का पल है. ट्रॉफी नहीं ली गई, लेकिन जीत का जश्न और सम्मान दोनों बरकरार रहे. बीसीसीआई की तरफ से दी गई 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी ने यह स्पष्ट कर दिया कि टीम के खिलाड़ियों की मेहनत और परफॉर्मेंस का पूरा मूल्यांकन किया गया है.